मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक थे, जिनके रिश्ते में उम्र का फासला काफी चर्चा में रहा. हालांकि साल 2024 में दोनों का रिश्ता टूट गया, जो काफी सुर्खियों में रहा.वहीं सिंघम अगेन के एक इवेंट में अर्जुन कपूर ने कहा कि वह सिंगल हैं. अब इसी पर मलाइका अरोड़ा का पहली बार रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने साफ किया है कि वह कभी पब्लिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के लिए नहीं करेंगी. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने कहा, "मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के लिए कभी भी पब्लिक स्टेज को नहीं चुनुंगी. इसलिए, अर्जुन ने जो कुछ भी कहा है वह पूरी तरह से उनका विशेषाधिकार है."
आगे उन्होंने कहा, पिछले साल की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब समय आ गया है कि सभी लोग आगे बढ़ें और नए साल का स्वागत करें, जो उनके जीवन में एक नई शुरुआत का संकेत है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अर्जुन कपूर का एक दीवाली इवेंट से वीडियो वायरल हुआ था. जहां लोग मलाइका अरोड़ा का नाम लेते हुए नजर आए थे. वहीं पहली बार ब्रेकअप पर पहली बार स्माइल करते हुए कहा कि नहीं अब मैं सिंगल हूं. रिलेक्स करो. इसके बाद एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम पर पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपना रिलेशनशिप स्टेटस शेयर किया. उन्होंने तीन ऑप्शन दिए, जिसमें रिलेशनशिप में हूं, सिंगल और हीहीहीही. वहीं उन्होंने तीसरा ऑप्शन चुना.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा हाल ही में माझा ये नंहर में स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नजर आईं.वहीं अर्जुन कपूर ने उनकी सिंघम अगेन की परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें पाईं.