मलाइका अरोड़ा ने ट्रेंडिंग 'जिगल जिगल' पर किया शानदार डांस, वीडियो देख कर फैंस बोले- 'बार्बी डॉल'

मलाइका अरोड़ा ने नए वीडियो में नए ट्रेंड "जिगल जिगल" पर हाथ आजमाया है. वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने सिल्वर शिमरी आउटफिट पहना है, जिसमें फ्रिंज डिटेलिंग की हुई है और मेकअप में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "प्यारा लगा, इसे शूट किया, इसे डिलीट नहीं करूंगी."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मलाइका अरोड़ा ने नए वीडियो में ट्रेंडिंग "जिगल जिगल" पर हाथ डांस किया है
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा अपने डांस स्किल से फैंस का दिल अक्सर जीत लेती हैं. छैय्या छैय्या गाने में ट्रेन के ऊपर उन्होंने जो ठूमके लगाए तब से वह फैंस की फेवरेट बन गईं. बाद में मॉडलिंग, ड्रेसिंग और फैशन आइकॉन के तौर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई. मलाइका इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय है और आए दिन अपने डांस वीडियोज से इंस्टा पर धमाल मचाती रहती हैं. मलाइका ने नए वीडियो में नए ट्रेंड "जिगल जिगल" पर हाथ आजमाया है. वीडियो में दिख रहा है कि उनके साथ  उनकी दो और फ्रेंड्स हैं.

वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने सिल्वर शिमरी आउटफिट पहना है, जिसमें फ्रिंज डिटेलिंग की हुई है और मेकअप में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "प्यारा लगा, इसे शूट किया, इसे डिलीट नहीं करूंगी." पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने लाफिंग इमोजी शेयर किया है. वहीं नरगिस फाखरी ने भी दिल-आंख और लाफिंग इमोजीज शेयर किए हैं.

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले मलाइका फिल्म निर्माता करण जौहर के 50 वें जन्मदिन की पार्टी में करीना और सैफ के साथ पहुंची थीं. करीना और अमृता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए, मलाइका ने लिखा, "ठीक है, हम अच्छे से जानते हैं की पार्टी में एंट्री  कैसे करनी है. अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान और करण जौहर आप अच्छे से जानते हैं कि पार्टी कैसे देनी है.

Advertisement

वहीं कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा ने चार तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया था जिसमें वह बीच पर गाला टाइम बिता रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए मलाइका ने कहा, 'मैं बीच बेबी हूं. उनकी यह फोटो और अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा को आखिरी बार रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ जज के रूप में देखा गया था. उन्होंने मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर के साथ सुपरमॉडल ऑफ द ईयर, सीजन 1 और 2 में जज और मेंटर के रूप में भी काम किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill 2025: पुराना वक्फ Vs नया वक्फ... कितना फर्क? | Waqf Amendment Bill | Hum Log | NDTV India