मलाइका अरोड़ा ने जब अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में छैयां छैयां पर किया था डांस, खूब वायरल हुआ था ये वीडियो

साल 2024, अक्टूबर में अर्जुन ने 8 साल तक डेटिंग करने के बाद मलाइका के साथ अपने ब्रेकअप कनफर्म किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्जुन की पार्टी में मलाइका ने किया था डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज (26 जून) अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने एक्टिंग करियर के पिछले 13 सालों में अर्जुन ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. जहां उनकी कुछ फिल्में दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाईं, वहीं इश्कजादे (2012) और संदीप और पिंकी फरार (2021) जैसी दूसरी बेहतरीन फिल्मों ने लोगों पर गहरा असर छोड़ा. अपने करियर ग्राफ के अलावा अर्जुन के लगातार चर्चा में रहने का एक और कारण उनकी लव लाइफ भी है. 2016 में अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा को डेट करना शुरू किया. कई सालों तक कपल गोल सेट करने के बाद पिछले साल दोनों अलग हो गए. खैर आज अर्जुन के जन्मदिन पर आइए उनके और मलाइका के साथ के दिनों के एक वीडियो पर नजर डालते हैं.

दो साल पहले अर्जुन कपूर के 38वें जन्मदिन पर उनके दोस्त और परिवार के लोग उनके इस खास दिन को मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा हुए थे. इस मौके को और भी खास बनाने वाली बात थी सितारों से सजी पार्टी का एक इनसाइड वीडियो, जिसमें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने अपने जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाए थे. मलाइका ने लोवे की एक सफेद बॉडीकॉन स्लीवलेस मिडी ड्रेस पहनी हुई, जिस पर फ्लोरल पैटर्न बना हुआ था, मलाइका ने शाहरुख खान की 1998 की फिल्म दिल से के अपने मशहूर गाने छैय्या छैय्या पर डांस किया.

Advertisement

पिछले साल अक्टूबर में अर्जुन ने 8 साल तक डेटिंग करने के बाद मलाइका के साथ अपने ब्रेकअप कनफर्म किया. अपनी 2024 की फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने फैन्स के साथ बातचीत में यह खबर शेयर की थी. जब भीड़ ने मलाइका का नाम लिया और पूछा कि वह कैसी हैं, तो अर्जुन ने जवाब दिया था, "नहीं नहीं अभी सिंगल हूं, रिलैक्स करो." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Odisha Bandh: Balasore Case को लेकर विपक्षी दलों के बंद की तस्वीरें आई सामने, जानें क्या कुछ हुआ?