Malaika Arora Birthday: अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ फोटो शेयर कर के लिखा- हमेशा मेरी रहना तो यूं आया एक्ट्रेस का जवाब 

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. आज यानी रविवार मलाइका अरोड़ा अपना जन्मदिन मना रही हैं. आधी रात को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, "द यिन टू माय यांग. हैप्पी बर्थडे बेबी. जस्ट बी यू, बी हैप्पी, बी माइन.."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
र्जुन कपूर ने मलाइका के साथ फोटो शेयर कर के लिखा- हमेशा मेरी रहना
नई दिल्ली:

Malaika Arora Birthday: अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. आज यानी रविवार मलाइका अरोड़ा अपना जन्मदिन मना रही हैं. आधी रात को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, "द यिन टू माय यांग. हैप्पी बर्थडे बेबी. जस्ट बी यू, बी हैप्पी, बी माइन.." तस्वीर मिरर सेल्फी है जिसमें मलाइका बेज कलर के क्रॉप टॉप और ब्लेजर में नजर आ रही हैं. आईने में देख रहे अर्जुन एक काले रंग की ड्रेस में उनके पीछे खड़े हैं.

एक फैन ने फोटो पर लिखा, "आप दोनों की केमेस्ट्री काफी अच्छी है. एक अन्य ने लिखा, आप दोनों की लव स्टोरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी." एक और ने लिखा, "दोनों प्यारे लग रहे हो." एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने तस्वीर पर कमेंट सेक्शन में एक दिल की इमोटिकॉन शेयर की है. फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने भी कमेंट सेक्शन में मलाइका को शुभकामनाएं दीं है.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन की पोस्ट पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए जवाब देते हुए लिखा, "सिर्फ तुम्हारी". मलाइका ने हाल ही में अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक किया. उन्होंने मसाला मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अर्जुन की सबसे अच्छी बात यह है कि न सिर्फ मैं उनसे बॉन्ड शेयर करती हूं, बल्कि वह मेरे बेस्ट फ्रेंड भी हैं. अपने सबसे अच्छे दोस्त से प्यार करना और उसके प्यार में पड़ना बहुत मायने रखता है. 
अर्जुन मुझे समझता है, वह इसे वैसे ही स्वीकार करता है, जैसे चीजें हैं. मुझे लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े चीयरलीडर भी हैं. मैं उससे हर चीज के बारे में बात कर सकती हूं. किसी रिश्ते में होने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है. 

Advertisement

अर्जुन कपूर को आखिरी बार एक विलेन रिटर्न्स में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. वह अब कुट्टी, द लेडी किलर में नजर आएंगे.
 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 5 फरवरी को चुनाव, अगले एक महीने में क्या होने वाला है?