एक ही इवेंट में पहुंचे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, एक-दूसरे से रहे दूर दूर, वीडियो देख फैंस बोले- रिश्ता खत्म

ब्रेकअप की खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इंडिया कोचर वीक 2024 में नजर आए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इवेंट में एक-दूसरे को अवॉयड करते दिखे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की डेटिंग की खबरें जितनी चर्चा में रहीं. उतनी ही अब ब्रेकअप की चर्चा जोरों पर है. हाल ही में खबरें सामने आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. जबकि अर्जुन कपूर के बर्थडे में ना मलाइका उनके घर पहुंची और ना ही सोशल मीडिया पर विश किया. इसके बाद अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किए, जो चर्चा में हैं. इन्हीं खबरों के बीच दोनों को इंडिया कोचर वीक 2024 में डिजाइनर कुणाल रावल के फैशन शो देखा गया. लेकिन दोनों एक दूसरे को अवॉयड करते हुए नजर आए. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अर्जुन कपूर ब्लैक शेरवानी में नजर आए. जबकि मलाइका को वाइट आउटफिट में देखा गया. इवेंट के दौरान दोनों एक-दूसरे से दूर नजर आए. जबकि इवेंट के बाद अर्जुन, मलाइका अरोड़ा को भीड़ में जाने में मदद करते हुए देखा. लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को देखा तक नहीं. वहीं कुछ खबरों के मुताबिक इवेंट में दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए नजर आए. जबकि दोनों साथ में ही एक फोटो में दिखे. 

वीडियो देखते ही लोगों ने रिएक्शन देते हुए उनके ब्रेकअप पर मोहर लगाते हुए कहा, लगता है दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है. हालांकि इन ब्रेकअप की खबरों पर अब तक कपल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

गौरतलब है कि इससे पहले अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पॉजिटिव बने रहने का मतलब यह नहीं है कि चीजें ठीक हो जाएंगी. बल्कि, इसका मतलब यह है कि आपको पता होना चाहिए कि चाहे हालात कैसे भी हों, आप ठीक रहेंगे.' सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Exit Polls 2025: चिराग पासवान बिहार चुनाव में पास या फेल? | NDTV Poll Of Polls | Syed Suhail