न्यू ईयर मनाकर मुंबई लौटे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया और न्यू ईयर मनाकर वह वापस मुंबई लौट आए. दोनों लेटेस्ट फोटो में वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
न्यू ईयर मनाकर मुंबई लौटे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया और न्यू ईयर मनाकर वह वापस मुंबई लौट आए. दोनों लेटेस्ट फोटो में वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें दोनों अपने एयरपोर्ट लुक में काफी कुल और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका ने ब्लैक लाइनिंग वाली व्हाइट स्वेटशर्ट पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक लेदर पेंट कैरी की है. 

वहीं अर्जुन कपूर ब्लू टीशर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर पर कैप और हाथ में ब्राउन बैग कैरी किया है. दोनों ने नए साल सेलेब्रेशन साथ में किया., जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. नए साल के मौके पर आप देख सकते हैं कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन को पेड़ के नीचे खड़ी होकर किस कर रही हैं. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसमें दोनों हमेशा की तरह क्यूट और एक दूसरे में खोए हुए नजर आए. फैंस ने भी उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया.फैंस को अब दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है. 

बता दें कि मलाइका अरोड़ा सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान की एक्स वाइफ हैं. दोनों का एक बेटा है. वहीं मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Police के हाथ लगा सबसे बड़ा हथियार सप्लायर, Nepal Border से सलीम पिस्टल गिरफ्तार | Breaking