मलाइका अरोड़ा ने एब्स के लिए बताईं 3 साधारण एक्सरसाइज, Video शेयर कर दी ये टिप्स

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एब्स बनाने की टिप्स देती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एब्स के लिए बताईं एक्सरसाइज
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने अंदाज और स्टाइल को लेकर खूब जानी जाती हैं. मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक है, साथ ही फिटनेस के मामले में भी हमेशा आगे रहती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एब्स बनाने की टिप्स देती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 26 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में एक्सरसाइज करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "3 साधारण सी एब एक्सरसाइज, जिसे आप घर पर रहकर भी आसानी से कर सकती हैं. इस एक्सरसाइज को 14 दिनों तक लगातार करें और उसके बाद मुझे अपना परिणाम बताएं. अच्छे वर्कआउट का राज है इसे मजेदार बनाना. मैं वर्काउट को एंजॉय करती हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि यह मुझे स्वस्थ बनाता है, बल्कि इसलिए भी कि इससे मुझे खुशी मिलती है." एक्ट्रेस के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी मलाइका ने अपने वीडियो शेयर किये थे. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अकसर अपने योग और एक्सरसाइज वीडियो साझा करती हुई दिखाई देती हैं. एक्ट्रेस अपने स्टाइल को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. बीते दिन मलाइका अरोड़ा की तस्वीर खूब वायरल हो रही थी, जिसमें वह दोस्तों संग पार्टी में पोज देती हुई नजर आ रही थीं. फोटो में उनके साथ अर्जुन कपूर भी नजर आ रहे थे. मलाइका अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस बतौर जज इंडियाज बेस्ट डांसर में नजर आई थीं. शो को उन्होंने गीता कपूर और टेरेंस लेविस के साथ जज किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत Bollywood के कई कलाकारों को मिले धमकी भरे इमेल में क्या लिखा है? | Rajpal Yadav