शेफाली जरीवाला का कांटा लगा लुक रीक्रिएट कर ट्रोल हुई मेकअप आर्टिस्ट, लोग बोले- किसी की मौत से फायदा...

जब सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की लाइन लग गई तो महिमा ने अपनी पोस्ट पर कमेंट कर लोगों को जवाब दिया. महिमा ने लिखा, यह एक ट्रिब्यूट है. मुझे शेफाली हमेशा से पसंद थीं और मैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रीक्रिएट किया शेफाली जरीवाला का कांटा लगा लुक
नई दिल्ली:

द फेमस कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने 27 जून को आखिरी सांसें लीं. उनकी मौत की खबर ने उनके परिवार समेत फैन्स को भी हिला कर रख दिया. कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि 42 साल की शेफाली यूं अचानक इस दुनिया से जा सकती हैं. उनकी मौत की वजह कार्डियाक अरेस्ट बताई गई. शेफाली के जाने के बाद उनके पति पराग त्यागी का बहुत बुरा हाल है. किसी तरह वह शेफाली के मां-बाप को संभालते हैं तो अकेले में खुद कमजोर पड़ जाती हैं. पराग ने सोशल मीडिया पर शेफाली के साथ बिताए पलों को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी. इस बीच शेफाली से जुड़ा एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.

ये वीडियो मेकअप आर्टिस्ट महिमा पुन्नी ने शेयर किया है. इस वीडियो में महिमा, शेफाली के कांटा लगा लुक को रीक्रिएट करती नजर आईं. महिमा ने वीडियो 2 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिले. कुछ लोगों ने शेफाली को याद किया तो वहीं कुछ लोग महिमा को आड़े हाथों लेते नजर आए कि इस तरह किसी की मौत का तमाशा बनाया जा रहा है. एक ने कमेंट किया, किसी की मौत का फायदा उठाने की कोशिश...क्या वाकई ऐसा हो रहा है? एक ने लिखा, उनके मरने से पहले ये वीडियो बनाती तो उनको भी खुशी होती. एक ने कमेंट किया, मौत के बाद कितना प्यार मिलता है इंसान को...पांच साल से कोई जिक्र ही नहीं था.

Advertisement

जब सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की लाइन लग गई तो महिमा ने अपनी पोस्ट पर कमेंट कर लोगों को जवाब दिया. महिमा ने लिखा, यह एक ट्रिब्यूट है. मुझे शेफाली हमेशा से पसंद थीं और मैं बचपन से उनके गानों पर परफॉर्म करती आई हूं. उनकी मौत की खबर मेरे लिए एक झटके की तरह आई. बतौर एक मेकअप आर्टिस्ट मैं उनके लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर करना चाहती थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: ये हैं जीत के 12 हीरो! बर्मिंघम में भारत का डंका, England की धरती पर रचा इतिहास