ऐश्वर्या राय से लेकर अलिया और नीता अंबानी तक की खूबसूरती के पीछे भी है इस शख्स का हाथ, एक मेकअप के लिए इतने लाख रुपये करता है चार्ज

सिर्फ बॉलीवुड की हसीनाएं ही क्यों, अपने काम से लेकर अपने स्टाइल और लुक्स के लिए मशहूर नीता अंबानी भी इस शख्स की मुरीद हैं. ये शख्स हैं मिक्की कॉन्ट्रेक्टर. जो बड़ी बड़ी नामचीन हसीनाओं के मेकअप आर्टिस्ट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दीपिका ऐश्वर्या ही नहीं नीता अंबानी की खूबसूरती के पीछे भी है यही शख्स
नई दिल्ली:

पर्दे पर बॉलीवुड हसीनाओं की खूबसूरती दिल लूट लेती है. हर जवां होती युवती अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा दिखने के लिए उसी तरह मेकअप करती है. लेकिन ऐसा करने से पहले उन्हें ये जान लेना चाहिए कि कोई एक कलाकार है जो इन हसीनाओं की खूबसूरती में मेकअप के सटीक रंग भरता है. जिससे उनका चेहरा स्क्रीन पर चांद सा खिला हुआ नजर आता है. सिर्फ बॉलीवुड की हसीनाएं ही क्यों, अपने काम से लेकर अपने स्टाइल और लुक्स के लिए मशहूर नीता अंबानी भी इस शख्स की मुरीद हैं. ये शख्स हैं मिक्की कॉन्ट्रेक्टर. जो बड़ी बड़ी नामचीन हसीनाओं के मेकअप आर्टिस्ट हैं.

इन फिल्मों में दिखाया कमाल

मिक्की कॉन्ट्रेक्टर के मेकअप के जादू से कई हसीनाओं के रुख पर खूबसूरती का निखार नजर आता है. ऐ दिल है मुश्किल, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी हिट फिल्मों में वो हीरोइन्स का मेकअप कर चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं मेकअप के मामले में मिक्की कॉन्ट्रेक्टर नीता अंबानी के भी फेवरेट आर्टिस्टों में से एक हैं. ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, काजोल जैसी कई एक्ट्रेस का हुस्न संवारने में मिक्की कॉन्ट्रेक्टर ने बड़ी भूमिका अदा की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक बार एक व्यक्ति का मेकअप करने के लिए 75 हजार से 1 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. उनकी इस फीस की वजह से वो सबसे महंगे मेकअप आर्टिस्ट में शामिल हैं.

टोक्यो टू बॉलीवुड

मिक्की कॉन्ट्रेक्टर ने बतौर हेयर ड्रेसर अपने करियर की शुरुआत की थी. कई साल पहले वो टोक्यो में ये काम किया करते थे. उन्हें टोक्यो से इंडिया लाने का क्रेडिट हेलन को जाता है. हेलन ने ही मिक्की कॉन्ट्रेक्टर को बॉलीवुड में इंट्रड्यूज करवाया. पहली बार साल 1992 में उन्होंने बेखुदी फिल्म के लिए काजोल का मेकअप किया. इसके बाद वो एक के बाद एक बॉलीवुड हसीनाओं के फेवरेट बनते चले गए.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Vote Adhikar Yatra पर Acharya Pramod बोले- 'राहुल गांधी को हज यात्रा करनी चाहिए...'