अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन पर्दे पर दिखेगी “मैं अटल हूं”

भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे श्री अटल बिहारी वाजपेयी पूरे देश के चहेते नेता थे. जीवन यात्रा असाधारण थी. उनकी यही जीवन यात्रा अब “मैं अटल हूं” के नाम से बड़े पर्दे पर जीवंत होने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक की रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे श्री अटल बिहारी वाजपेयी पूरे देश के चहेते नेता थे. जीवन यात्रा असाधारण थी. उनकी यही जीवन यात्रा अब “मैं अटल हूं” के नाम से बड़े पर्दे पर जीवंत होने के लिए तैयार हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पंकज त्रिपाठी अभिनीत यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. पंकज त्रिपाठी के इस शानदार परिवर्तन ने लोगों को चौंका दिया है. अटल जी के जीवन पर बायोपिक की घोषणा ने दर्शकों के बीच उम्मीद पैदा कर दी थी और श्री अटल जी का किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी के फर्स्ट लुक की काफी चर्चा हुई और इसे अपार सराहना भी मिली, जिससे दर्शक फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं. 

फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव द्वारा निर्देशित और ऋषि विरमानी और रवि जाधव द्वारा लिखित हैं. इसे प्रजेंट किया है भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज ने और इसके निर्माता है विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें