मां-बाप की मर्जी के खिलाफ 23 की उम्र में कर ली शादी, फिर लिया तलाक, रणबीर कपूर से भी जुड़ा था इनका नाम

इस एक्ट्रेस के टीवी ड्रामा और फिल्में खूब पसंद की जाती हैं. जब रणबीर कपूर के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं तो खूब हंगामा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
माहिरा खान
नई दिल्ली:

माहिरा खान पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की सुपरस्टार हैं. भारत में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. पहले तो वो केवल अपने टीवी ड्रामा की वजह से यहां पहचानी जाती थीं लेकिन शाहरुख खान के साथ 'रईस' करने के बाद तो उन्हें हर किसी ने पहचान लिया. माहिरा खान ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में एक वीजे के तौर पर की थी. फिल्मों में ब्रेक पॉपुलर पाकिस्तानी डायरेक्टर शोएब मंसूर ने दिया और फिल्म का नाम था बोल. इसके अलावा टीवी ड्रामा हमसफर की सक्सेस ने माहिरा खान को ना केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी एक पॉपुलर नाम बना दिया.

कम फिल्मी नहीं रही पर्सनल लाइफ

साल 2006 में माहिरा खान लॉस एंजिल्स में अपने अली अक्सरी से मिलीं और जब माहिरा ने अली अक्सरी से शादी करने की इच्छा जताई तो उनके पिता हफीज खान इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए. हालांकि माहिरा ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर 2007 में अक्सरी से शादी कर ली. उस समय माहिरा सिर्फ 23 साल की थीं. शादी के दो साल बाद यानी 2009 में माहिरा ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उनके बेटे अजलान अक्सरी के होने के बाद उनके मैरिड लाइफ में मुश्किलें आने लगीं. माहिरा ने 2015 में अक्सरी से अलग होने का फैसला किया. तलाक आपसी सहमति से हुआ और माहिरा खान को उनके बेटे की कस्टडी मिली.

Advertisement

2021 में, माहिरा खान ने अपनी खराब शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और कहा, “मुझे लगता है कि जब अजलान की बात आती है तो अजलान के पिता और उनका परिवार और मेरा परिवार हम एक ही साथ हैं. मैं उनके बहुत करीब हूं. यहां तक कि अब भी क्योंकि मैं उनके घर में बड़ी हुई हूं. कभी-कभी आपके ईगो को निगलने में समय लगता है और दूसरे शख्स को समझने की कोशिश करने में टाइम लगता है और अपने बच्चे की खातिर आप ऐसा करते हैं."

Advertisement

माहिरा खान का नाम एक समय बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा था. जब माहिरा और रणबीर की यूरोप में एक साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि माहिरा और रणबीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन ये दावे अफवाह से ज्यादा कुछ साबित नहीं हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gorakhpur में CM Yogi की Rally, 1533 Crore की परियोजनाओं की शुरुआत | NDTV India