महिमा चौधरी की बेटी अर्याना हो गई है मम्मी की तरह ही लंबी और खूबसूरत, बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर मम्मी ने कही ये बात

ये स्टार किड्स जल्द ही फिल्मों में नजर भी आने वाली हैं. एक और स्टार किड हैं जो फिल्मों में काम करना चाहती हैं. महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह भी फिल्मों में काम करना चाहती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिल्मों में काम करने को लेकर महिमा चौधरी की बेटी ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली:

इन दिनों स्टार किड्स काफी चर्चा में हैं, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर हो या फिर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान. ये स्टार किड्स जल्द ही फिल्मों में नजर भी आने वाली हैं. एक और स्टार किड हैं जो फिल्मों में काम करना चाहती हैं. महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह भी फिल्मों में काम करना चाहती हैं. हाल में इवेंट के दौरान महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी भी उनके साथ नजर आई थीं. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.  अर्याना की क्यूटनेस देख लोग उनके दीवाने हो गए.

महिमा चौधरी ने कहा- बेटी अभी छोटी है
मासूम सी दिखने वाली अर्याना के फिल्मों में आने की चर्चा भी शुरू हो गई. हालांकि उनकी मां महिमा चौधरी चाहती हैं कि वह अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. महिमा का कहना है अर्याना अभी काफी छोटी हैं, ऐसे में उन्हें अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है. 

फिल्मों में काम करने को लेकर अर्याना का जवाब
एक इंटरव्यू के दौरान अर्याना चौधरी ने कहा कि वह जरूर फिल्मों में काम करना चाहेंगी. ये पूछे जाने पर कि क्या आप आगे जाकर फिल्मों में काम करना चाहेंगी, अर्याना ने कहा- हां, जरूर. अर्याना चौधरी ने कहा कि अपनी मां के साथ रहते हुए उन्हें ऐसा लगता है कि वह किसी सेलिब्रिटी के साथ रह रही हैं और ये उन्हें काफी अच्छा लगता है. बता दें कि हाल ही में महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ कर वापस लौटी हैं और अब फिर से फिल्मों में वापसी भी कर रही हैं.
 

Featured Video Of The Day
IndiGo Crisis के बाद DGCA ने Work Roster वाला अपना आदेश वापस लिया | Pilots' Weekly Rest Order