महेश भट्ट ने लगवाई बिटिया 'Alia' के नाम की मेहंदी, विदाई से पहले यूं लगे दामाद के गले 

शादी के मौके पर महेश भट्ट की एक अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देख आप भी इमोशनल हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महेश भट्ट ने लगवाई बिटिया 'Alia'के नाम की मेहंदी
नई दिल्ली:

आलिया रणबीर की शादी के क्रेज के चलते उनकी नई और अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कभी आलिया की मेहंदी की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो कभी आलिया की हल्दी और संगीत की तस्वीरें धूम मचा रही हैं. वहीं हाल ही में एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देख आप भी इमोशनल हो सकते हैं. भई बिटिया की शादी हो और ऐसे मौके पर पिता इमोशनल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. 

शादी के मौके पर महेश भट्ट की एक अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देख आप भी इमोशनल हो सकते हैं. पहली तस्वीर में आलिया रणबीर और महेश भट्ट खड़े नजर आ रहे हैं. जहां महेश अपने हाथ की मेहंदी दिखा रहे हैं. बता दें की महेश ने अपनी बेटी के नाम की मेंहदी लगवाई है. जिसे देख फैंस उनके इमोशन की तारीफ कर रहे हैं.

वहीं दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है की महेश भट्ट अपने दामाद रणबीर कपूर के गले लगते दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर  जरूर आपको  इमोशनल कर सकती हैं. उनकी आंखों में आलिया की शादी की खुशी साफ दिखाई दे रही है. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- ये होता ही है इमोशनल मोमेंट तो दूसरे फैन ने लिखा पिता आखिर पिता होता है.  

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine Ceasefire: क्या Trump के दबाव में Zelensky झुक जाएंगे? रूस-यूक्रेन सीजफायर पर चर्चा