Dum Masala Teaser: महेश बाबू ने दिखाया ऐसा अंदाज, फैन्स बोले बॉक्स ऑफिस आने वाला है तूफान

महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम पर आने वाली फिल्म के गाने का एक टीजर शेयर किया...इससे फिल्म की सॉलिड झलक देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
महेश बाबू
नई दिल्ली:

महेश बाबू अपनी आने वाली फिल्म 'गुंटूर करम' के पहले गाने को रिवील करने के लिए फुल तैयार हैं. 'दम मसाला' नाम से गाने का टीजर रविवार 5 नवंबर को जारी किया गया था. पैर थिरका देने वाले म्यूजित के साथ आया ये गाना फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने के खूब काम आ रहा है. महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, "#दममसाला जल्द ही आपके पास आ रहा है! (फायर इमोजी) #GunturKaaramOnJan12th।" प्रोमो में दम मसाला बनाने के लिए मिर्च को पीसने के साथ ओखली और मूसल की झलक दिखाई गई है. इसके बाद महेश बाबू की तस्वीर आती है. जब वह जीप से उतरते हैं और उनके सामने एक गेट खुलता है. फिर आखिर में महेश की सिगरेट पीते हुए स्वैग से स्क्रीन पर दिखते हैं.

उनके फैन्स को म्यूजिक पसंद आया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. एक फैन ने महेश की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "मसाला बिरयानी". दूसरे ने कहा, "पूरी दावत का इंतजार कर रहा हूं!!" एक ने कहा, "अन्ना वाह". एक कमेंट में यह भी दिखा, "जबरदस्त फायर सुपरस्टार @urstrulyMahesh बड़े पैमाने पर स्क्रीन पर एक धमाके के साथ चमक बढ़ाने वाले हैं." एक कमेंट था, “उनकी स्मोकिंग बॉक्स ऑफिस के लिए हानिकारक है #जयबाबू #गुंटुरकारामोंजन12वां”.

Advertisement

गुंटूर करम के बारे में ज्यादा जानकारी

गुंटूर करम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. वे अथाडु और खलेजा जैसी हिट फिल्में देने के 12 साल बाद महेश बाबू के साथ जुड़े. फिल्म को एक एक्शन ड्रामा माना जा रहा है जिसमें श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, जयराम, प्रकाशराज और सुनील भी हैं. यह 13 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement

महेश ने अपने दिवंगत पिता और एक्टर कृष्णा की जयंती पर गुंटूर करम का टाइटल और टीजर जारी किया था. फिल्म के टीजर में महेश बाबू को सिगरेट पीते हुए भी दिखाया गया है. वह हाथ में छड़ी लेकर मिर्ची यार्ड में पहुंचकर लड़ाई के लिए तैयार होते दिख रहे हैं. चेतावनी के बाद वह जमीन पर झुक जाता है और माचिस की दो तीलियों से बीड़ी सुलगाता है. टीजर में उनके किरदार को "हाईली इन्फ्लेमेबल" के तौर पर पेश किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका