जब एक बॉलीवुड स्टार को झेलनी पड़ती है आर्थिक तंगी तो कैसा हो जाता है हाल, महीप कपूर ने पति संजय के बुरे दिनों पर किया ये खुलासा

फिल्म निर्माता करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 7 का 12वां एपिसोड काफी खास रहने वाला है. इस शो में बॉलीवुड की तीन स्टार वाइफ पहुंचने वाली हैं. जिसको लेकर दर्शकों का 12वें एपिसोड को लेकर काफी उत्साह बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महीप कपूर ने पति संजय के बुरे दिनों पर किया ये खुलासा
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 7 का 12वां एपिसोड काफी खास रहने वाला है. इस शो में बॉलीवुड की तीन स्टार वाइफ पहुंचने वाली हैं. जिसको लेकर दर्शकों का 12वें एपिसोड को लेकर काफी उत्साह बढ़ गया है. कॉफी विद करण 7 में अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी अपनी दो खास दोस्त महीप कपूर और भावना पांडे के साथ नजर आएंगी. गौरी खान करण जौहर के इस शो में करीब 18 साल बाद हिस्सा ले रही हैं. और महीप कपूर और भावना पांडे पहली बार पहुंचेगी. 

इस बीच कॉफी विद करण 7 में अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर खुलासा किया. साथ ही बताया है कि एक मशहूर हस्ती होने के नाते उन्हें और उनके परिवार को कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ा. महीप कपूर ने कहा, 'ऐसा समय भी था जब संजय कई सालों तक बिना किसी काम के घर पर बैठे हुए थे. पैसे की बहुत तंगी थी. मेरे बच्चे ग्लैमर और चकाचौंध देखकर भी बड़े हुए हैं. बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवारों में से एक का हिस्सा होने पर भी जिंदगी आसान नहीं थी. मेरे आस-पास के लोगों ने मुझे कई बार ऐसा महसूस कराया कि हम कपूर परिवार के असफल विंग थे.'

महीप कपूर के अलावा गौरी खान और भावना पांडे ने भी अपनी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं. आपको बता दें कि महीप कपूर और भावना पांडे इन दिनों अपने वेब शो ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसका दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ था. जिसमें महीप कपूर और भावना पांडे के साथ नीलम कोठारी और सीमा सजदेह नजर आई हैं. फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में सीमा खान, महीप कपूर और भावना पांडे नजर आई थीं. यह सीरीज चार महिलाओं के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में इन महिलाओं के ग्लैमरस अट्रैक्टिव लाइफ को दिखाया गया है. 

एयरपोर्ट पर सारा अली खान संग दिखे करण जौहर, अभिनेत्री को बताया 'फेवरेट'

Featured Video Of The Day
World Cup Final से पहले भारतीयों की फेवरिट बनी Jemimah, South Africa को धूल चटाएगी Indian Team?