Mahashivaratri 2023: सारा अली खान से लेकर अजय देवगन तक, फिल्मी सितारों ने इस अंदाज में मनाईं महाशिवरात्रि

शनिवार 18 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया गया. भक्तों ने मंदिरों भगवान शिव को जल अर्पित किया हैं. आम से लेकर खास तक हर किसी ने मंदिर जाकर भगवान शिव के दर्शन किए. इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
फिल्मी सितारों ने इस अंदाज में मनाईं महाशिवरात्रि
नई दिल्ली:

शनिवार 18 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया गया. भक्तों ने मंदिरों भगवान शिव को जल अर्पित किया हैं. आम से लेकर खास तक हर किसी ने मंदिर जाकर भगवान शिव के दर्शन किए. इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल है. बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने भगवान शिव के दर्शन किए और साथ ही फैंस को सोशल मीडिया के जरिए महाशिवरात्रि की बधाई दी. इन सितारों ने खास पोस्ट शेयर कर महाशवरात्रि मनाई और फैंस को बधाई दी है.सितारों की पोस्ट सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है. 

सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक मंदिर की तस्वीर शेयर कर फैंस को महाशिवरात्रि की बधाई दी है. वहीं अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म भोला से जुड़ी एक तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. उनकी यह तस्वीर बनारस की है. जिसमें वह शिवलिंग पर जलाभिषेक करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ अजय देवगन ने 'हर हर महादेव' लिखा है.

Advertisement

साउथ सिनेमा के अभिनेता राम चरण ने इंस्टाग्राम पर शिवलिंग के दर्शन करते हुए तस्वीर शेयर कर फैंस को महाशिवरात्रि की बधाई दी है. अभिनेत्री मौनी रॉय ने भी सोशल मीडिया पर शिवलिंग की तस्वीर शेयर कर फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं अभिनेता राकेश रोशन ने महाशिवरात्रि के मौके पर परिवार के साथ पनवेल के मंदिर में पहुंचे. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर महाशिवरात्रि पर पोस्ट किया है. इनके अलावा और भी कई फिल्मी सितारों ने महाशिवरात्रि मनाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द