Maharashtra Election: गाड़ियों के काफिले के साथ वोट डालने पहुंचे सलमान खान, मतदान केंद्र में दबंग स्टाइल में ली एंट्री

Maharashtra Election: बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा के लिए मतदान हुए. कई मतदान केंद्रों में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. अक्षय कुमार से लेकर जॉन अब्राहम, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, राजकुमार राव और पूजा भट्ट जैसे सितारों ने वोट डाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maharashtra Election: गाड़ियों के काफिले के साथ वोट डालने पहुंचे सलमान खान
नई दिल्ली:

Maharashtra Election: बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा के लिए मतदान हुए. कई मतदान केंद्रों में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. अक्षय कुमार से लेकर जॉन अब्राहम, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, राजकुमार राव और पूजा भट्ट जैसे सितारों ने वोट डाला. लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान हैं. सलमान खान इन दिनों हाई सिक्योरिटी में रहते हैं. ऐसे में उन्होंने मतदान केंद्र में बिल्कुल दबंग अंदाज में एंट्री है. भाईजान का वीडियो भी सामने आया है.

सलमान खान बांद्रा के माउंट मैरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उनकी गाड़ियों का काफिला नजर आया है. जिसे देख सलमान खान की कई एक्शन फिल्में याद आ सकती है. सोशल मीडिया पर भाईजान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही मुंबई से मशहूर हस्तियां, राजनेता, एक्टर और दूसरे नामी लोग भी मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे और अभी से तस्वीरें सामने आने लगी हैं. खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय सुबह सुबह वोट डालने पहुंचे और वहां के इंतजामों से काफी इंप्रेस दिखे.

Advertisement

अक्षय कुमार के अलावा फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी वोट डालने के लिए पहुंचे. फरहान ने लोगों से अपील की कि वो शिकायतें करने से पहले वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं. अली फजल भी  समय पर वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर भी समय पर घर से निकल वोट डालने पहुंची नजर आईं. राजकुमार राव ने भी पहले वोट डाला और फिर सबसे एक अपील की. राजकुमार राव ने कहा, डेमोक्रेसी में ये हमारा हक है तो घर से निकल कर वोट डालना हमारे लिए बहुत अहम है. मैंने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है. अब आपकी बारी है.  राजकुमार राव ज्ञान केंद्र सेकेंडरी स्कूल पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे थे. कंगना रनौत ने बीजेपी प्रत्याशी का सपोर्ट करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG