मोनालिसा की खूबसूरती ही नहीं आवाज के भी हो जाएंगे फैन! शेयर किया 26 साल पुराना गाना गाते हुए वीडियो, लोग बोले- बहुत आगे जाओगी

Monalisa Singing Video: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा ने अपना सिंगिंग वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने शेयर किया सिंगिंग वीडियो
नई दिल्ली:

प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले में माला बेचने वाली एक लड़की की किस्मत पूरी तरह बदल गई. खूबसूरत आंखों और सादगी भरी शख्सियत ने लोगों का ध्यान ऐसे खींचा की अब वह महाकुंभ की वायरल गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. इतना ही नहीं उनकी किस्मत ऐसी बदली कि अब वह फिल्मों में कदम रखने की तैयारी करती हुई नजर आ रही हैं. एक्टिंग और ग्रूमिंग क्लासेस ले रहीं मोनालिसा ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गाना गाती हुई नजर आ रही हैं, जो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो केरल (Kerala) में जूलरी ब्रांड के लिए पहुंचीं मोनालिसा का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का है. जहां वह 1999 में आई हिंदुस्तान की कसम फिल्म के जलवा जलवा गाने की कुछ लाइने गाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वह रेड सूट और मेकअप किए हुए दिख रही हैं. 

Advertisement

वीडियो के साथ मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, मेरी गाने वाली वीडियो. इस पर फैंस ने हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है. एक यूजर ने लिखा, आप से 100 गुणा ज्यादा बहुत ही शानदार और खूबसूरत लड़कियां हैं भारत में पर मैं यह पूछना चाहता हूं कि मोनालिसा को दुनिया की सबसे खूबसूरती लड़की बोला किसने था. दूसरे यूजर ने लिखा, तुम बहुत आगे जाओगी सिस्टर. तीसरे यूजर ने लिखा, खूब सरस. चौथे यूजर ने लिखा, सो क्यूट. 

Advertisement

 गौरतलब है कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में लॉन्च करने जा रहे हैं. सनोज खुद खरगोन जिले के महेश्वर में मोनालिसा के घर गए थे और उनके पिता से परमिशन ली कि वह उनकी बेटी को फिल्म में लेना चाहते हैं. वहीं सनोज मिश्रा के साथ ही मोनालिसा केरल के एक इवेंट में भी पहुंची थीं, जिसके लिए उन्होंने पहली बार प्लेन से सफर किया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi New CM Rekha Gupta: जानिए उनकी Family, Husband और Children के बारे में | Rekha Gupta Family