महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार फाइव स्टार होटल में फैमिली के साथ किया लंच, चेहरे पर दिखी खुशी और गर्व

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में मोनालिसा एक्टिंग की क्लासेस लेती दिख रही हैं. तो वहीं अब एक और तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें मोना अपनी फैमिली के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाती नजर आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा ने फैमिली के साथ किया लंच
नई दिल्ली:

प्रयागराज में संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले से एक लड़की की किस्मत पूरी तरह बदल गई. यहां माला बेचने आई खूबसूरत आंखों वाली ये लड़की पहले सोशल मीडिया पर छाई और अब बॉलीवुड में नजर आने वाली है. हम बात कर रहे हैं वायरल गर्ल मोनालिसा की, जो जल्द ही फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में मोनालिसा एक्टिंग की क्लासेस लेती दिख रही हैं. तो वहीं अब एक और तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें मोना अपनी फैमिली के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाती नजर आई हैं. इस तस्वीर में वो डायरेक्टर भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने मोनालिसा को फिल्म ऑफर की है.

एक्टिंग की ले रही क्लासेस

महाकुंभ से वायरल होने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म ऑफर की है. फिल्म के लिए वायरल गर्ल तैयारियों में भी जुट गई हैं और एक्टिंग की क्लासेस भी ले रही हैं. इस बीच वह लाइव शोज में भी नजर आ रही हैं. हाल में मोनालिसा के लाइव शो का वीडियो भी वायरल हुआ. वहीं इस बीच एक तस्वीर में मोनालिसा, डायरेक्टर सनोज मिश्रा और अपनी फैमिली के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाती दिखीं.

ये होगा किरदार

बता दें कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में लॉन्च करने जा रहे हैं. सनोज खुद खरगोन जिले के महेश्वर में मोनालिसा के घर गए थे और उनके पिता से परमिशन ली कि वह उनकी बेटी को फिल्म में लेना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक मोनालिसा फिल्म में एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही नॉर्थ ईस्ट में शुरू होगी और इसी साल फिल्म को रिलीज करने की भी तैयारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rush At New Delhi Railway Station | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में कुछ लोगों की Death: एलजी