महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली एक साधारण सी लड़की मोनालिसा भोसले, जो अपनी कत्थई आंखों और नेचुरल खूबसूरती के कारण रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थी, ने अब एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्हें यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन मिला गया है, जो उनके यूट्यूब चैनल के 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे करने की सफलता का सम्मान है. यह खबर उनके फैंस के बीच खुशी की लहर लेकर आई है और उनकी मेहनत व लोकप्रियता का सबूत बन गई है.
मोनालिसा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं. इस साल जनवरी में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में वह अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की मालाएं बेचने आई थीं. उनकी सादगी और खूबसूरत आंखों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जब एक यूट्यूबर ने उनका वीडियो बनाकर पोस्ट किया. देखते ही देखते वह "महाकुंभ की वायरल गर्ल" बन गईं. हालांकि, भीड़ और परेशानियों के कारण उन्हें मेला छोड़कर घर लौटना पड़ा, लेकिन उनकी कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने डिजिटल दुनिया में कदम रखा और यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया.
आपको बता दें कि यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन उन क्रिएटर्स को दिया जाता है, जिनके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं. मोनालिसा ने बहुत कम समय में यह मुकाम हासिल कर लिया. उनके चैनल पर डांस वीडियोज, व्लॉग्स, और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी की झलकियां देखने को मिलती हैं. उनकी सादगी और आत्मविश्वास ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस अवॉर्ड के साथ उन्हें यूट्यूब की ओर से एक चमकदार सिल्वर ट्रॉफी और एक बधाई पत्र भी मिला है, जिसमें उनके प्रयासों की तारीफ की गई है.