विक्की कौशल की जिस फिल्म को महंगी कहके कर दिया था बंद, अब शाहिद कपूर के साथ बनेगी उसी किरदार पर फिल्म

कुछ समय पहले विक्की कौशल को लेकर एक फिल्म का ऐलान किया गया था. लेकिन उस प्रोजेक्ट को महंगा कहकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. अब उसी किरदार पर फिल्म बन रही है और शाहिद कपूर उसमें लीड में नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहिद कपूर बनेंगे अश्वत्थामा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कब क्या हो जाए कुछ नहीं पता. कुछ समय पहले एक खबर आई थी कि महाभारत के पात्र अश्वत्थामा को लेकर बॉलीवुड फिल्म बना रहा है. फिल्म का धूमधाम से ऐलान भी हुआ था. फिल्म का द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा रखा गया. लीड किरदार विक्की कौशल को निभाना था और डायरेक्शन की जिम्मेदारी आदित्य धर की थी. लेकिन फिर कुछ समय बाद खबर आई कि निर्माताओं ने बजट को देखते हुए फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. अब इसे तकदीर का खेल ही कहेंगे कि जिस फिल्म का ऐलान विक्की कौशल के साथ किया गया, अब उसी किरदार पर बनाया गया प्रोजेक्ट तैयार है. इस बार फिल्म का नाम है 'अश्वत्थामा: द सागा कन्टीन्यूज.' लेकिन अश्वत्थामा विक्की कौशल नहीं होंगे और डायरेक्टर भी बदल गए हैं. 

'अश्वत्थामा: द सागा कन्टीन्यूज' को अब सचिन रवि डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार शाहिद कपूर निभाएंगे. इस बात की जानकारी प्राइम वीडियो स्लेट एनाउंसमेंट के दौरान की गई. फिल्म थिएटर पर रिलीज के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी. फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा.

यह फिल्म महाभारत के अमर योद्धा अश्वत्थामा की कहानी पर रोशनी डालती है, जिनके बारे में माना जाता है कि वह आज भी हमारे बीच हैं. आज के दौर में सेट, बढ़ती एडवांस तकनीकी और मानव की उल्लेखनीय क्षमताओं से भरी, अश्वत्थामा हाईऑक्टेन, एक्शन से भरपूर कहानी होगी. जैसे ही आज के जमाने में फंसे एक महान शख्सियत का रहस्य सुलझता है, फिल्म एक अमर आत्मा के अंतरमन की खोज करती है, जिससे पता चलता है कि वह उस दुनिया को कैसे देखता है जिसे उसने हजारों सालों तक क्या महसूस किया है.

Advertisement

प्रोड्यूसर जैकी भगनानी कहते हैं, 'हर प्रोजेक्ट जो हम करते हैं वह एंटरटेनमेंट से कहीं ज्यादा होते है, यह एक ऐसा अनुभव बनाने का प्रयास है जो दर्शकों के दिल और दिमाग में गहरी छाप छोड़ता है और हमेशा के लिए उनकी यादों का हिस्सा बन जाता है. बड़े मियां छोटे मियां के बाद मुझे एक अनोखी फिल्म करना था और तब ये हमारे रास्ते में आया. यह उस कहानी पर एक मॉर्डन स्पिन है जिसे हम सभी जानते हैं और इस लेजेंड की व्याख्या हासिल करना एक खुशी की बात है.'

Advertisement

निर्देशक सचिन रवि बताते हैं, 'मेरे लिए, अमरता एक दिलचस्प कॉन्सेप्ट है जो ढेर सारी भावनाओं और ड्रामा की व्यापक रंगों को जगा देता है. महाभारत से अश्वत्थामा की कहानी, जिन्हें माना जाता है कि आज भी जीवित हैं, ने उनकी कथा में गहराई से जाने की मेरी इच्छा को प्रेरित किया. मेरा मकसद इस कहानी में जिंदगी भरना, उसे आज की टाइमलाइन में रखना और एक अमर आत्मा के जटिल मानसिकता को समझना कि वह उस दुनिया को कैसे देखता है जिसे उसने हजारों सालों तक देखा है. मैंने उनकी कहानी को एक एपिक स्केल एक्शन फिल्म की भव्यता के साथ पेश करने की कोशिश की है.' इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने अपने बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तहत किया है .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर