महाकुंभ वाली मोनालिसा ने कामयाब होते ही मां को दिया ये तोहफा, इंटरनेट यूजर्स बोले - इसे कहते हैं संस्कार

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 20 घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में मोनालिसा अपनी मां के साथ बैठी नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा ने मां को दिया तोहफा
नई दिल्ली:

महाकुंभ वाली मोनालिसा (Monalisa) रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. एक तस्वीर और वीडियो का उनकी जिंदगी पर ऐसा असर पड़ा कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था. एक तरफ तो उन्हें कुंभ में लोग इतना परेशान करने लगे थे कि उन्हें छिप कर वहां से लौटना पड़ा. दूसरी तरफ फिल्म मेकर सनोज मिश्रा उन्हें ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे और एक फिल्म ऑफर की. इस फिल्म मेकर की खासियत ये है कि इन्होंने ना केवल मोनालिसा को फिल्म ऑफर की बल्कि साथ ही साथ उनकी ग्रूमिंग पर भी काम कर रहे हैं. कभी वह खुद मोनालिसा को पढ़ाते दिख रहे हैं तो वहीं कहीं मोनालिसा खुद से सीखने की कोशिश करती नजर आती हैं. इस बीच मोनालिसा का एक नया वीडियो इंस्टा पर वायरल हो रहा है.

मोनालिसा से मिलने आई मां

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 20 घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में मोनालिसा अपनी मां के साथ बैठी नजर आ रही हैं. मोनालिसा के हाथ में एक चेन नजर आती है. वो कहती हैं देखिए आज मुझसे मेरी मां मिलने आई है. मैं उनके लिए एक तोहफा लाई हूं. इसके बाद मोनालिसा मां को चेन पहनाती हैं और कहती हैं मेरी मां ही मेरे लिए सबकुछ हैं. दोनों की सिम्पलिसिटी की बात करें तो मोनालिसा भी सिंपल टीशर्ट पजामें में दिखीं और उनकी मां ने भी एक सादा सी साड़ी पहनी थी.

Advertisement


सोशल मीडिया यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शन

एक फैन ने मोनालिसा की तारीफ करते हुए क्लैप आइकन पोस्ट किए. एक ने लिखा, वाह मोना क्या बात कही मेरा हर कुछ गिफ्ट यही है. एक ने लिखा, सही कहा मोना, हमेशा खुश रहो. एक ने लिखा, आपकी जिंदगी बदली है लेकिन इसे ऐसे संभाले रखना. एक बोला, वाह बेटा क्या संस्कार हैं आपके.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Narendra Modi के युग में BJP कैसे 11 साल में उम्मीद से तिगुना तरक्की कर गई? | Khabron Ki Khabar