आज रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज के दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. भाई-बहन का ये पावन त्योहार प्यार का प्रतीक है. इस खास दिन को बॉलीवुड में भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने भाई को राखी बांधते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि अब वायरल होने लगा है. इस वीडियो में माधुरी अपने भाई को राखी बांधते हुए देखी जा सकती हैं.
वीडियो को खुद माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं, ‘सबको रक्षाबंधन की बधाई...' वीडियो में आप देख सकते हैं कि माधुरी के भाई सोफे पर बैठे हैं और माधुरी राखी के रीति रिवाजों को निभाते हुए उन्हें टीका लगाती हैं और फिर उन पर चावल छिड़कती हैं. इसके बाद माधुरी अपने भाई की आरती उतारती हैं और फिर दोनों गले मिल जाते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बहना ने भाई की कलाई पे' गाना सुना जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है, जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आप दोनों को लंबे समय बाद एक साथ देखकर बहुत अच्छा लगा'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘हैप्पी रक्षाबंधन माधुरी दीक्षित मैम'. वहीं कई लोग यह कहते हुए भी दिखे कि उन्हें पता ही नहीं था कि माधुरी का एक भाई भी है. कुल मिलाकर लोग भाई-बहन के इस प्यारभरे वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.