माधुरी दीक्षित अंग्रेजी गाने पर जमकर डांस करती आईं नजर, इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा वीडियो

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने फैन्स के साथ अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अंग्रेजी सॉन्ग 'Are you okay' पर जामकर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
माधुरी दीक्षित ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज भी अपने अंदाज और स्टाइल की वजह से फैन्स के बीच काफी फेमस हैं. एक्टिंग के अलावा उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते नजर आते हैं. माधुरी दीक्षित भी लगातार फैन्स के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो ट्रेंड में चल रहे अंग्रेजी गाने 'Are you okay' पर मजेदार डांस करती नजर आ रही हैं.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने इस वीडियो को इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Are you okay'. वहीं वीडियो में उनके लुक की बात करें तोउन्होंने ब्लू जींस के साथ व्हाइट शर्ट पहना हुआ है. फैन्स भी उनके इस वीडियो को देख उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'कितनी खूबसूरत हैं आप', तो किसी ने लिखा है 'बेहद शानदार'. 

Advertisement

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को हाल ही में 'डांस दीवाने' शो को जज करते देखा गया था. शो के सेट से उनके कई डांस वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वो कंटेस्टेंट्स के साथ सेलेब्स के साथ डांस करती नजर आई थीं. माधुरी दीक्षित आखिरी बार दो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई थीं, जिसमें 'कलंक' और फिल्म 'टोटल धमाल' शामिल है.  इन दोनों ही फिल्मों में माधुरी की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai के Footpath पर फेरीवालों का कब्जा, Kandivali में Bouncers तैनात करना पड़ा | Maharashtra