जब माधुरी दीक्षित ने डायरेक्टर की इस डिमांड को पूरा करने से कर दिया था इनकार, अमिताभ बच्चन बोले- फोर्स ना करें...

माधुरी दीक्षित आज 15 मई को 58 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती देखकर लगता नहीं है कि उनकी इतनी उम्र होगी. बॉलीवुड में बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से एक्टिव माधुरी की हिट लिस्ट लंबी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित को दी थी फिल्म से हटाने की धमकी
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित आज 15 मई को 58 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती देखकर लगता नहीं है कि उनकी इतनी उम्र होगी. बॉलीवुड में बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से एक्टिव माधुरी की हिट लिस्ट लंबी है. अपने शुरुआती फिल्म करियर में एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन कर बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी. एक किस्सा ऐसा भी हुआ था, जब फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने अपनी फिल्म से उन्हें निकलने को कह दिया था. माधुरी और टीनू में एक सीन को लेकर बहुत बहस हो गई थी. साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म शनाख्त के सेट पर यह सब बखेड़ा हुआ था. इसका खुलासा खुद टीनू आनंद ने किया था.

दरअसल, टीनू और माधुरी के बीच एक सीन पर बहस हो गई थी. एक्ट्रेस इस सीन के लिए कंफर्टेबल नहीं थी, हालांकि सेट पर अमिताभ बच्चन पूरी तरह से तैयार थे. इस सीन में विलेन बिग बी को चैन से बांधने वाले थे. इस सीन में बिग बी को माधुरी को बचाना होता है, लेकिन विलेन हीरो पर भारी पड़ते हैं. ऐसे में माधुरी को अपने रोल में विलेन के सामने खुद को कम कपड़ों में पेश कर अपने हीरो को बचाना था. माधुरी ने कहा कि वह अपने कपड़े खुद डिजाइन करवाएंगी, लेकिन शूट के दिन वह अपने मेकअप रूम से बाहर ही नहीं आई. जब टीनू पहुंचे तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो यह सीन नहीं कर सकतीं. इस पर टीनू भड़क गए और कहा कि यब सब तो पहले ही तय हो चुका था, अब क्यों मना कर रही हो.

माधुरी फिर भी नहीं मानी, तो अमिताभ ने टीनू से कहा कि उन्हें फोर्स ना करें. इसके बाद टीनू ने माधुरी को फिल्म छोड़ने के लिए कह दिया और दूसरी हीरोइन की तलाश शुरू हो गई, लेकिन जब कोई नहीं मिली तो माधुरी की सेक्रेट्री ने उन्हें जैसे-तैसे मना लिया. फिर माधुरी ने टीनू के साथ कभी काम नहीं किया. बता दें, माधुरी ने टीनू के साथ काम करना छोड़ा था, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ नहीं. इस फिल्म के बाद वह अमिताभ संग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में एक सॉन्ग में नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav Exclusive: NDTV पर अखिलेश का दावा- Tejashwi Yadav बनेंगे Bihar के CM | Elections
Topics mentioned in this article