प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज का सोमवार को निधन हो गया. बिरजू महाराज अगले महीने 84 वर्ष के होने वाले थे. बृज मोहन नाथ मिश्रा यानी पंडित बिरजू महाराज लखनऊ के कालका-बिंदादिन घराना से ताल्लुक रखते थे. बिरजू महाराज किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और हाई डायबिटीज की वजह से पिछले महीने से ‘डायलिसिस' पर थे. उनके निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी शोक जताया है. बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित और काजोल ने भी पंडित बिरजू महाराज के निधन पर शोक जताया है.
माधुरी दीक्षित ने पंडित बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'वे एक लेजेंड थे लेकिन उनमें बच्चों जैसी मासूमियत भी थी. वह मेरे गुरु थे लेकिन दोस्त भी. उन्होंने मुझे डांस की बारीकियां और अभिनय समझाया लेकिन अपने मजेदार किस्सों से वह मुझे हंसाने से कभी नहीं चूके.'
वहीं काजोल ने पंडित बिरजू महाराज को याद करते हुए लिखा, 'पंडित बिरजू महाराज लेजेंड थे और उन्हें देखना कमाल का अनुभव था. आज दुनिया ने बेशकीमती हस्ती को खोया है. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.' इस तरह कला की दुनिया ने एक बेशकीमती रत्न को खो दिया है.