माधुरी दीक्षित ने बिरजू महाराज के निधन पर जताया शोक, बोलीं- उनमें बच्चों जैसी मासूमियत थी

प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और माधुरी दीक्षित ने श्रद्धांजलि दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिरजू महाराज के निधन पर माधुरी दीक्षित ने जताया शोक
नई दिल्ली:

प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज का सोमवार को निधन हो गया. बिरजू महाराज अगले महीने 84 वर्ष के होने वाले थे. बृज मोहन नाथ मिश्रा यानी पंडित बिरजू महाराज लखनऊ के कालका-बिंदादिन घराना से ताल्लुक रखते थे. बिरजू महाराज किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और हाई डायबिटीज की वजह से पिछले महीने से ‘डायलिसिस' पर थे. उनके निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी शोक जताया है. बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित और काजोल ने भी पंडित बिरजू महाराज के निधन पर शोक जताया है. 

माधुरी दीक्षित ने पंडित बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'वे एक लेजेंड थे लेकिन उनमें बच्चों जैसी मासूमियत भी थी. वह मेरे गुरु थे लेकिन दोस्त भी. उन्होंने मुझे डांस की बारीकियां और अभिनय समझाया लेकिन अपने मजेदार किस्सों से वह मुझे हंसाने से कभी नहीं चूके.' 

वहीं काजोल ने पंडित बिरजू महाराज को याद करते हुए लिखा, 'पंडित बिरजू महाराज लेजेंड थे और उन्हें देखना कमाल का अनुभव था. आज दुनिया ने बेशकीमती हस्ती को खोया है. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.' इस तरह कला की दुनिया ने एक बेशकीमती रत्न को खो दिया है. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा