Madhuri Dixit ने Sidharth Shukla के साथ 'तेरा नाम लिया' गाने पर किया डांस, वीडियो में दिखीं जबरदस्त केमेस्ट्री

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो  में दोनों 'तेरा नाम लिया' गाने पर रोमेंटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

'धक-धक गर्ल' यानी मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का अंदाज हमेशा ही जबरदस्त होता है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. अकसर सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इन दिनों माधुरी दीक्षित 'डांस दीवाने 3' रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. इसी शो से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हालही में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Dance Video) का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ रोमेंटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं. माधुरी का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का यह डांस वीडियो कलर्स टीवी (Colors TV) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ अपनी फिल्म 'राम लखन' के सुपरहिट गाने 'तेरा नाम लिया' पर रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, माधुरी ने एक लाल रंग की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है और उनके बालों में जुड़ा बना हुआ है. वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) भी उनके साथ ताल से ताल मिलते नजर आ रहे हैं. माधुरी दीक्षित और सिद्धार्थ शुक्ला यह रोमांटिक डांस फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है 'इस एपिसोड का इंतजार रहेगा', तो दूसरे यूजर ने कहा 'माधुरी और सिद्धार्थ की जोड़ी कमाल लग रही है.'

बता दें कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों 'डांस दीवाने 3' रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. उनका यह डांस वीडियो भी इसी शो के आने वाले एपिसोड का है. दर्शक इसे कलर्स टीवी पर रत 9 बजे देख सकते हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के काम की बात करें तो वह फिल्म 'कलंक' और 'टोटल धमाल' में आखरी बार नजर आई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा