माधुरी दीक्षित ने पुनीत पाठक के साथ 'पहला पहला प्यार है' गाने पर किया डांस, Video हुआ वायरल

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और पुनीत पाठक (Punit Pathak ) ने "डांस दीवाने 3" (Dance Deewane 3) के सेट पर "पहला पहला प्यार है" गाने पर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का एक वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है. इस वीडियो में पुनीत पाठक (Punit Pathak) के साथ उनके सुपरहिट गाने "पहला पहला प्यार है" पर डांस कर रही हैं. जिसमें पुनीत पाठक के साथ उनकी केमेस्ट्री लाजवाब दिखाई दे रही है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित का अंदाज आज भी पहले जैसा ही है. माधुरी का यह डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह वीडियो पिछले महीने शुरू हुए कलर्स टीवी (Colors TV) के रियलिटी शो "डांस दीवाने 3" (Dance Deewane 3)  का है.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और पुनीत पाठक (Punit Pathak) के इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है और उसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'डांस की महफ़िल में लगेंगे चार चांद माधुरी के साथ आएंगे पुनीत पाठक स्टेज पर दिखाने अपने डांस का कमाल.' जिस पर पुनीत और माधुरी के फैन्स लगातार कमेंट करते कह रहे हैं कि बेसब्री से एपिसोड का इंतजार है. 

Advertisement

बता दें कि, इस डांस रियलिटी शो का यह तीसरा सीजन है. जिसे राघव जुयाल होस्ट कर रहे हैं और इसके जज बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), तुषार कालिया (Tushar Kalia) और धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande) हैं. यह शो कलर्स टीवी (Colors TV) पर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे आता है. जो दर्शकों के बीच काफी चर्चित है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi और Jumma पर फिर हुई तल्ख बयानबाजी, अब Darbhanga की Mayor बोलीं- दो घंटे रोकी जाए होली
Topics mentioned in this article