Madhuri Dixit ने 'प्रिटी वुमन' गाने पर किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर मचा धमाल- देखें Video... 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सुपरहिट सॉन्ग 'प्रिटी वुमन' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री  माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 'धक-धक गर्ल' के नाम से भी फेमस हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. आज कल माधुरी 'डांस दीवाने 3' रियलिटी शो में नजर आ रही हैं. वहीं इसी शो का उनका एक डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Dance Video) 'प्रिटी वुमन' गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस डांस वीडियो में उनका अंदाज दीवाना बनाने वाला है. जो इस समय खूब वायरल हो रहा है. 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का यह डांस वीडियो कलर्स टीवी (Colors TV) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फेमस फिल्म 'कल हो न हो' के गाने 'प्रिटी वुमन' पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनके साथ इस वीडियो में कंटेस्टेंट्स भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में माधुरी ने नीले रंग का एक खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ है और उनके बाल बंधे हुए है. लाइट मेकअप के साथ उनका लुक शानदार लग रहा है. इस वीडियो को उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.   

गौरतलब है माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों 'डांस दीवाने 3' रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो के सेट से उनके डांस वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं. उनका यह डांस दर्शकों को इस वीकेंड एपिसोड में देखने को मिलेगा. माधुरी दीक्षित आखिरी बार दो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई थीं, जिसमें 'कलंक' और फिल्म 'टोटल धमाल' शामिल है. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस के अंदाज को काफी पसंद किया गया था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: भव्य मंच सज गया! जानें कब हुई शुरुआत | NDTV | Bollywood