मधुबाला की भांजी हैं परवीज सोमजी, PHOTO देखकर फैन्स रह गए हैरान

मधुबाला की भांजी परवीज सोमजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर अपनी ओर मधुबाला की फोटो शेयर करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मधुबाला की भांजी हैं परवीज
नई दिल्ली:

मधुबाला जैसा इस फिल्म इंडस्ट्री में न कोई था और न ही कभी कोई होगा! इस बात से इत्तेफाक तो आप भी रखते होंगे. मधुबाला हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं. उनकी खूबसूरती का मुकाबला आज भी कोई नहीं कर पाया है. मधुबाला अपनी नशीली आंखें और खूबसूरती से करोड़ों लोगों का दिल जीत लेती थीं. क्या आपको पता है मधुबाला की भांजी परवीज सोमजी हैं. सोमजी सोशल मीडिया पर मधुबाला से जुड़ी कई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बता दें, परवीज सोमजी मधुबाला की बहन कनीज बलसारा की बेटी हैं.

गौरतलब है कि मधुबाला की भांजी परवीज सोमजी कुछ समय पहले काफी चर्चा में रही थीं. दरअसल, उनकी मां के साथ उनके बेटे और बहु ने बुरा बर्ताव किया था, जिसकी शिकायत परवीज ने न्यूजीलैंड गवर्मेंट से की थी. परवीज की मां कनीज बलसारा बेटे-बहु के साथ न्यूजीलैंड में रहती थीं, लेकिन आपसी मनमुटाव के बाद उन्होंने परवीज की मां को बिना पैसों के फ्लाइट से भारत भेज दिया था. 

VIDEO: कॉफी विद करण में क्या होगा नया? NDTV से खुद करण जौहर ने बताया

Featured Video Of The Day
Budget 2025: NDTV पर 5 मंत्री एक साथ EXCLUSIVE | Nirmala Sitharaman | Income Tax Slab