मधुबाला की नहीं देखी होंगी ये 30 खूबसूरत तस्वीरें, बिना मेकअप वाली तस्वीर देख फैंस भी कहेंगे- असली ब्यूटी

मधुबाला 50 से 60 के दशक का पॉपुलर नाम हैं. उनके फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस की जैसी खूबसूरत आज तक नहीं देखी. वहीं इन 30 तस्वीरों को देख फैंस भी कह रहे हैं रियल ब्यूटी का जवाब नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मधुबाला की ये 30 अनदेखी तस्वीरें देख फैंस दे रहे हैं रिएक्शन
नई दिल्ली:

मधुबाला का दूसरा नाम ही हुस्न की मूरत था. वो पर्दे पर उतरी कोई अप्सरा सी नजर आती थीं. जिनकी मुस्कान से ही लाखों दिल खिल जाते थे. जिनकी आंखों से आंसू छलकता था तो दिल तार तार हो जाते थे. चाहें अनारकली बन कर बगावत करनी हो या एक भीगी भागी से लड़की बनकर दिलों में हलचल मचानी हो. मधुबाला हर लुक में हसीन लगीं. उनकी तस्वीर देखकर उनकी खूबसूरती आज भी लोगों पर हावी हो जाती है. ये बात अलग है कि उनकी खुद की जिंदगी उनके चेहरे और मुस्कान की तरह हुस्नो इश्क से लबरेज नहीं रही.

मधुबाला की अनदेखी 30 फोटो

मधुबाला के बेपनाह हुस्न से भरी तस्वीरें यू ट्यूब पर आप देख सकते हैं. एक से बढ़ कर खूबसूरत, मधुबाला की बड़ी बड़ी आंखें, लबों पर खिली ताजगी देती मुस्कान, सब कुछ जन्नत में होने सा एहसास करवाती हैं. वेस्टर्न लुक की बात हो या साड़ी में लिपटी हसीना की या फिर अनारकली जैसा किरदार हो जिसमें भारी भरकम ज्वेलरी, ताज और ड्रेसअप के साथ एक ट्रेडिशन को कैरी करना है. मधुबाला हर लुक में बेमिसाल थीं.उनकी कुछ बिना मेकअप वाली तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं. कहना गलत नहीं होगा मेकअप या नो मेकअप, लुक कोई सा भी हो मधुबाला की सादगी और सुंदरता किसी तरह से कम नहीं पड़ी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?