56 साल की उम्र में अक्षय कुमार की फिर हीरोइन बनेगी ये एक्ट्रेस, 31 साल पहले दी थी बड़ी ब्लॉकबस्टर

Madhoo Shah will become Akshay Kumar heroine: 90s के दौर की फेमस एक्ट्रेस मधु फिर से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं और वह अक्षय कुमार के साथ 20 साल बाद स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इस बीच फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने मधु के तारीफों के पुल बांधे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
20 साल बाद फिर स्क्रीन शेयर करेंगे अक्षय कुमार और मधु
नई दिल्ली:

90s के दौर में ऐलान, हम हैं बेमिसाल, जालिम जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली जोड़ी अक्षय कुमार और मधु एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं और वह इसी साल जून में रिलीज होने वाली फिल्म कन्नाप्पा में एक साथ नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब अक्षय और मधु का आमना सामना हुआ तो उन्होंने मधु की तारीफों के पुल बांध दिए और कहा कि 20 साल बाद भी मधु वैसी ही दिखती हैं आइए आपको दिखाते हैं मधु और अक्षय की यह प्यारी सी ट्यूनिंग का वीडियो.
 

अक्षय बोलें- क्या फ्रिज में जाकर सोती हो?
इंस्टाग्राम पर filmymantramedia नाम से बने पेज पर कन्नाप्पा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और 90s के दौर की फेमस एक्ट्रेस मधु एक साथ नजर आ रहे हैं. मधु ने ब्लैक कलर की फिश कट स्कर्ट और शिमरी टर्टलनेक फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप पहना हैं, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उनकी खूबसूरती को देखकर अक्षय कुमार कह रहे हैं कि हमने 20 साल पहले एक साथ काम किया था, लेकिन आज भी मधु बेहद खूबसूरत हैं. उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूरे 20 साल बाद मिला हूं, लेकिन ये तो बिल्कुल ही नहीं बदली हैं. ऐसा लगता है मधु जी फ्रिज में जाकर सोती हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय और मधु का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि मधु ने अपने आप को बहुत अच्छी तरह से मेंटेन किया हुआ हैं.

एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं अक्षय और मधु
अक्षय कुमार और मधु ने सबसे पहले योद्धा में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी, जिसमें सुनील शेट्टी भी उनके साथ लीड रोल में थे. इसके अलावा वह जालिम फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं. वहीं, हम हैं बेमिसाल और ऐलान जैसी फिल्में भी दोनों ने साथ की हैं. अब जल्दी दोनों कन्नाप्पा फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे, जो 27 जून 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 90s के दौर में मधु ने रोजा, फूल और कांटे, दिलजले, योद्धा, यशवंत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था और आज भी मधु की खूबसूरती का जवाब नहीं हैं. उन्होंने 56 साल की उम्र में भी खुद को बेहतरीन तरीके से मेंटेन करके रखा हुआ और आज भी वो 30 साल की खूबसूरत लड़की सी नजर आती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Bilawal Bhutto ने ही खोल दिया पाकिस्तान के झूठ का पुलिंदा | Khawaja Asif | Pahalgam