'धोखा- राउंड डी कॉर्नर' के टीजर ने खड़े किए रोंगटे, सेलेब्स ने बताया मच अवेटेड फिल्म

आर माधवन, खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म धोखा- राउंड डी कॉर्नर टीजर लॉन्च के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था और जिसने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धोखा- राउंड डी कॉर्नर के टीजर ने खड़े किए रोंगटे
नई दिल्ली:

आर माधवन, खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म धोखा- राउंड डी कॉर्नर टीजर लॉन्च के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था और जिसने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. फैन्स, सेलिब्रिटीज और मीडिया ने कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म के टीजर की और उनके डायरेक्शन की तारीफ की है. आयुष्मान खुराना, प्रनूतन बहल, ताहिरा कश्यप, शरमन जोशी जैसी कई और जानी-मानी हस्तियों ने टीजर को पोस्ट करते हुए इसे इंटेंस, इंटरेस्टिंग और मच अवेटेड फिल्म बताया है. फिल्म के टीजर ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए है. 

फैन्स और फिल्म लवर्स भी टीजर को दिलचस्प और एक्साइटिंग बता रहे हैं. इसकी तारीफ करते हुए जहां एक फैन ने कमेंट में लिखा, "फिल्म में एक नया कॉन्सेप्ट है. आशा है कि यह एक धमाकेदार फिल्म होगी." वहीं दूसरे फैन ने लिखा, "इस मास्टरपीस का वेट कर रहें है." इतना ही नहीं, टीजर पर आए एक और कमेंट में लिखा था, "टीजर बहुत पसंद आया, फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है."कई मीडिया पर्सन्स भी फिल्म के टीजर से काफी इम्प्रेस्ड दिखाई दिए और उन्होंने टीजर पर कमेंट करते हुए कहा, "यह विश्वासघात का एक गंभीर मामला लग रहा है." 

आपको बता दें, यह दिलचस्प क्राइम थ्रिलर 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म हैं और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा द्वारा निर्मित हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान