'बच्चन पांडे' का पहला सॉन्ग 'मार खाएगा' हुआ रिलीज, अक्षय कुमार का दिखा रफ-टफ अंदाज

'बच्चन पांडे' का पहला सॉन्ग 'मार खाएगा' रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में अक्षय कुमार का रफ-टफ अंदाज नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का पहला सॉन्ग मार खाएगा हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

साजिद नाडियाडवाला की एक्शन-कॉमेडी 'बच्चन पांडे' का पहला सॉन्ग 'मार खाएगा' रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में अक्षय कुमार का रफ-टफ अंदाज नजर आ रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म में घातक लेकिन पसंद करने योग्य गैंगस्टर बच्चन पांडे उर्फ अक्षय कुमार से दर्शकों को परिचित करवाते हुए, यह गाना गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है जिसके जरिये हीरो की पर्सनेलिटी को रिप्रेजेंट किया गया है.

'मार खाएगा' को बच्चन पांडे के व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए एक मेगा-कैनवास पर शूट किया गया है. यह गाना दर्शकों को भव्य विजुअल्स और अक्षय कुमार के पहले कभी न देखे गए, खतरनाक अवतार से रू-ब-रू करवाएगा. दिलचस्प बात यह है कि गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया गया 'मार खाएगा' की शूटिंग एक ही दिन में 300 से अधिक डांसर्स के साथ मुंबई की फिल्मसिटी में बनाये गए एक सेट पर किया गया है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces