- राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज हुई और पहले दिन भारत में तीन करोड़ पैंतीस लाख रुपये की ओपनिंग कलेक्शन हासिल की.
- मालिक फिल्म की कहानी 1988 के इलाहाबाद की गलियों पर आधारित है, जिसमें राजकुमार राव एक बेरहम गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं.
- फिल्म को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह अन्य रिलीज फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
Maalik First Day Box Office Collection: भूल चूक माफ के बाद राजकुमार राव अपनी नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं. पावरफुल गैंगस्टर ड्रामा 'मालिक' की कहानी 1988 के इलाहाबाद की गलियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें राजकुमार राव एक बेरहम गैंगस्टर की हटकर भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म को सोशल मीडिया पर मिक्स रिव्यू मिला. जबकि अब मालिक का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो 11 जुलाई को रिलीज हुई अन्य फिल्मों से कई ज्यादा है. इसके चलते ऐसा लग रहा है कि राजकुमार राव 11 जुलाई को बॉक्स ऑफिस के मालिक बन गए हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों की मानें तो 4.02 करोड़ की भारत में मालिक ने ओपनिंग हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 4-5 करोड़ तक पहुंचा है. हालांकि अभी फिल्म बजट से काफी दूर है, जो कि 50 करोड़ का बताया जा रहा है.
बता दें, 11 जुलाई को आंखों की गुस्ताखियां और आप जैसा कोई फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मालिक से कम बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि पुलकित के निर्देशन में बनी ‘मालिक' में राजकुमार राव के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पहली बार एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. फिल्म में राजकुमार राव, अंशुमान पुष्कर के साथ प्रसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म कुमार तौरानी के टिप्स फिल्म्स और जय शेवकरमानी के नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के सहयोग से बनी है, जो शुक्रवार (11 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.