राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज हुई और पहले दिन भारत में तीन करोड़ पैंतीस लाख रुपये की ओपनिंग कलेक्शन हासिल की. मालिक फिल्म की कहानी 1988 के इलाहाबाद की गलियों पर आधारित है, जिसमें राजकुमार राव एक बेरहम गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह अन्य रिलीज फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.