सोफे पर सोने से लेकर बाइक की सवारी तक, ये मगरमच्छ करता है हर काम, जीता है लक्जरी लोगों की तरह लाइफ

कई जानवर ऐसे होते हैं जिन्हें इंसान अपने हिसाब से पालतू बनाते हैं. बहुत से लोग बेहद खतरनाक जानवरों को भी अपने यहां पालतू बनाकर पालते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी मगरमच्छ को देखा है, जो इंसान के बीच में रहकर इंसानों की तरह जिंदगी जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोफे पर सोने से लेकर बाइक की सवारी तक
नई दिल्ली:

कई जानवर ऐसे होते हैं जिन्हें इंसान अपने हिसाब से पालतू बनाते हैं. बहुत से लोग बेहद खतरनाक जानवरों को भी अपने यहां पालतू बनाकर पालते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी मगरमच्छ को देखा है, जो इंसान के बीच में रहकर इंसानों की तरह जिंदगी जीता है. अगर नहीं तो बहुत जल्द आप सिनेमा के पर्दे पर एक ऐसे ही मगरमच्छ को देखने को वाले हैं, जो पूरी तरह शाकाहारी है और लोगों के बीच में रहकर ही अपनी जिंदगी जीता हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड फिल्म लाइल लाइल क्रोकोडाइल की. 

हॉलीवुड सिनेमा की यह फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. जैसा कि नाम से जाहिर होता है कि यह फिल्म मगरमच्छ पर आधारित है. जो एक जादूगर के घर में रहता है. यह जानवर पूरी तरह से आम जिंदगी जीता है. वह मगरमच्छ बाइक की सवारी करती और कार में भी घूमता है. इसके अलावा मगरमच्छ खाना भी बनाता है. फिल्म लाइल लाइल क्रोकोडाइल का पिछले महीने ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर के बाद अब फिल्म का नया टीजर भी सामने आया है. 

टीजर में मगरमच्छ को सोफे पर सोते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वह बाइक की सवारी भी करता है. राह में चलने पर जब कुत्ता उस पर भौंकता है तो वह अपनी एक आवाज से कुत्ते का मुंह भी चुप कर देता है. सोश मीडिया पर लाइल लाइल क्रोकोडाइल का नया टीजर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फिल्म का इंतजार कर रहे तमाम फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Bollywood Gold: Sahir ludhianvi की शायरी और Mohammad Rafi की गायकी का जादू

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं