सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के साथ आई इस फिल्म ने की बजट से तीन गुना कमाई, कहानी घोटाले की, बारिश नोटों की

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने इन दोनों की फिल्मों से ज्यादा बंपर कमाई की है. कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रखा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
30 करोड़ का बजट और 100 करोड़ रुपये की कमाई
नई दिल्ली:

इस महीने भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह दोनों की बड़े बजट की फिल्में थीं, जिससे मेकर्स सहित और फैंस को काफी उम्मीदें थीं. हालांकि भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करवने में कामयाब हुई लेकिन नौ कलाकारों वाली सिंघम अगेन बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने इन दोनों की फिल्मों से ज्यादा बंपर कमाई की है. कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रखा हुआ है. 

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को टक्कर देने वाली इस फिल्म का नाम लक्की भास्कर है. इस फिल्म में दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म लक्की भास्कर 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यानी भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की रिलीज से एक दिन पहले. लक्की भास्कर की कहानी एक घोटाले की है, जिसमें एक मिडिल क्लास आदमी अपनी फैमिली के लिए घोटाले को अंजाम देते है. लक्की भास्कर के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया गया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुलकर सलमान की इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये है. और 17 दिनों लक्की भास्कर ने दुनियाभर में बंपर कमाई की है. इस फिल्म ने 17 दिनों 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है यानी लक्की भास्कर ने बजट से तीन गुना कमाई की है. आपको बात दें कि इस फिल्म दुलकर सलमान खान के साथ मीनाक्षी चौधरी, रामकी और मानसा चौधरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution News : AI तकनीक से समझिए कैसे प्रदूषण ने Anchor को घेर लिया | AQI Update