मशहूर सिंगर लकी अली ने दावा किया है कि उन्हें 'भूमाफिया' की ओर से धमकियां मिल रही है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि 'भूमाफिया' कर्नाटक में उनके फार्म पर अतिक्रमण कर रहे हैं. लकी अली ने यह भी कहा है कि वह केनचेनाहल्ली, येलहंका में स्थित उनकी संपत्ति में 'जबरन और अवैध रूप से' प्रवेश कर रहे हैं. अपने साथ हुई इस घटना के बारे में लकी अली ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. लकी अली ने कर्नाटक के पुलिस प्रमुख इस घटना के बारे में बताया है.
लकी अली ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरा फार्म खेत जो कि केनचेनाहल्ली येलहंका में स्थित एक ट्रस्ट संपत्ति है. उस पर बैंगलोर के भू-माफिया सुधीर रेड्डी (और मधु रेड्डी) की ओर से अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. वह अपनी पत्नी जो रोहिणी सिंधुरी नाम की एक आईएएस अधिकारी हैं, के साथ अपने निजी फायदे के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं.' लकी अली ने अपनी पोस्ट के जरिए आरोप लगाया है कि वह जबरन और अवैध तरीके से उनके फॉर्म में घूसते और जरूरी डॉक्यूमेंट भी नहीं दिखाते हैं.
सिंगर ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरे वकील ने मुझे बताया कि यह पूरी तरह अवैध है और उनके पास इस संपत्ति के अंदर आने का कोई अधिकार नहीं है और इसका कब्जा हमारे पास है जहां वह पिछले 50 साल से रह रहे हैं. मैं दुबई जाने से पहले आपसे मिलना चाहता था, लेकिन चूंकि वह मौजूद नहीं थे, इसलिए हमने न्यायिक एसीपी को शिकायत दर्ज की. मुझे अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. मेरा परिवार और छोटे बच्चे फार्म पर अकेले हैं.
लीक अली ने पोस्ट के आखिरी में लिखा, मुझे स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है, जो वास्तव में अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रहे हैं और हमारी स्थिति और हमारी भूमि की कानूनी स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.' लकी अली ने अपने पोस्ट के आखिरी में पुलिस से कार्रवाई करने और 7 दिसंबर को अंतिम अदालत की सुनवाई से पहले उसकी मदद करने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया पर लीक अली का पोस्ट वायरल हो रहा है.