Loveyapa Review: फिल्मी सितारों ने देखी आमिर खान के बेटे की फिल्म, धर्मेंद्र से लेकर जावेद अख्तर ने लवयापा के लिए कही ये बात

महाराजा फिल्म करने के बाद जुनैद खान पहली बार रोमांटिक रोल में दिखाई देने वाले हैं. खुशी कपूर भी इस अंदाज में पहली ही बार दिखने जा रही हैं. इस मूवी में दोनों के काम ने फिल्म इंड्स्ट्री के सीनियर सेलेब्स का दिल जीत ही लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेलेब्स को पसंद आई जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा
नई दिल्ली:

बस चंद घंटे का इंतजार और है, उस के बाद रोमांटिक फिल्म लवर एक नए किस्म की प्रेम कहानी, बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. हम बात कर रहे हैं मूवी लवयापा की. जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर की पेयर दिखाई देने वाली है. महाराजा फिल्म करने के बाद जुनैद खान पहली बार रोमांटिक रोल में दिखाई देने वाले हैं. खुशी कपूर भी इस अंदाज में पहली ही बार दिखने जा रही हैं. खास बात ये है कि प्रीमियर शो के बाद इस मूवी में दोनों के काम ने फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर सेलेब्स का दिल जीत ही लिया है.

सेलेब्स ने इस तरह किया रिएक्ट

इस फिल्म के प्रीमियर में बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे थे. उन सब ने फिल्म देखने के बाद उसकी बहुत तारीफ की है. सीनियर एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म देखने के बाद कहा कि दोनों यंग एक्टर्स ने बिलकुल नेचुरल परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म घर घर की कहानी लगती है. अली फजल ने भी फिल्म पर शानदार रिएक्शन दिया. थम्स अप कर उन्होंने फिल्म के लिए प्रतिक्रिया दी. शबाना आजमी ने इस फिल्म के लिए कहा कि ये अच्छी मूवी है. जो मोबाइल फोन के ओबसेशन के बारे में भी बताती है. जावेद अख्तर ने फिल्म के लिए कहा ये बहुत कमाल की और अलग तरह की पिक्चर है.

करण और काजोल ने किया पोस्ट

जुनैद खान और खुशी कपूर की इस फिल्म के लिए करण जौहर ने भी लिखा कि साल 2025 की पहली लव स्टोरी सक्सेस स्टोरी के लिए तैयार हो जाइए. उन्होंने लिखा कि फिल्म टेक और एप ओब्सेस्ड जैन जी के लिए एक शानदार एंटरटेनर साबित होगी. काजोल ने भी इस फिल्म के लिए लिखा कि पूरी टीम को ऑल द वेरी बेस्ट. ये एक मस्ट वॉच मूवी है. इसे देखने नियरेस्ट सिनेमा घर  में जरूर जाएं. आपको बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP के आरोप पर BJP ने की शिकायत तो LG ने दिए जांच के आदेश, ACB करेगी जांच | Delhi Elections