Loveyapa Box Office Collection Day 2: महाराज की कमाई लवयापा में लुटाई, वाह रे जुनैद खान

Loveyapa Box Office Collection Day 2: इन दिनों आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी फिल्म लवयापा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Loveyapa Box Office Collection Day 2: महाराज की कमाई लवयापा में लुटाई
नई दिल्ली:

Loveyapa Box Office Collection Day 2: इन दिनों आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी फिल्म लवयापा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. लवयापा का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार से हो रहा है. बीते दिनों जब लवयापा का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो दर्शकों ने खूब पसंद किया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते-आते जुनैद खान की यह फिल्म पस्त होती हुई दिखाई दे रही है. दो दिन में बैडएस रवि कुमार ने लवयापा से ज्यादा कमाई की है. 

लवयापा जुनैद खान की दूसरी फिल्म है. उनकी डेब्यू फिल्म महाराज थी जो पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. जिसे खूब पसंद किया गया था. फिल्म में जुनैद खान की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी. लेकिन महाराज से कमाई ख्याति को जुनैद खान लवयापा में साफ लुटवाते दिखाई दे रहे हैं. लवयापा ने अपने पहले दिन 1.125 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये थे. इस हिसाब से लवयापा ने दो दिन में सिर्फ 3 करोड़ रुपये कमाए. 

वहीं बात करें हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार की तो सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि पहले शनिवार को थोड़ी गिरावट आई, दूसरे दिन 1.99 करोड़ रुपये की कमाई की. इस गिरावट के साथ अब कुल कलेक्शन 4.74 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, अपने पहले दिन, फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए जो कि हिमेश की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है! ऐसे में देखा जाए तो जुनैद खान की बॉक्स ऑफिस पर काफी हल्की शुरुआत रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Vulgar Comment करने वाले Youtuber Ranveer Allahbadia का Sorry बोलना काफी है? | Khabron Ki Khabar