जेलर के कावाला गाने पर छोटी बच्ची ने किया दमदार डांस, एनर्जी और एक्सप्रेशन में बड़े-बड़े भी होंगे फेल

रजनीकांत की जेलर के कावाला गाने पर एक छोटी लड़की ने खूबसूरत डांस किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कावाला गाने पर छोटी लड़की का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

साउथ के थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर जहां बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके धूम मचा रही है. जबकि फिल्म में तमन्ना भाटिया का कावाला गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसके स्टेप्स देश ही नहीं विदेश के लोग भी ट्राय करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फेशियल एक्सप्रेशन और डांस मूव्स से फैंस का ध्यान खींच रही है. इतना ही नहीं फैंस जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. तमन्ना भाटिया के कावाला गाने पर कई लोगों ने अलग-अलग सोशल मीडिया रील्स शेयर की. इन्हें में से एक नए वीडियो में एक छोटी लड़की "कावला" की धुन पर ग्रेसफुली डांस करती हुई नजर आईं, जिसे ना जानने के बावजूद फैंस ने अपना प्यार लुटाया. @cutiepie_riva हैंडल द्वारा शेयर किया गया वीडियो इंटरनेट पर सनसनी बन गया है.

Bigg Boss 17 में नजर आएंगे ये 9 सितारे, लिस्ट में शामिल है टीवी की बहू से लेकर लॉकअप की कंटेस्टेंट तक

Advertisement

बता दें, जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने अब तक दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि इंडिया में अभी 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना बाकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Northeast Development: 'Northeast का विकास PM Modi का टॉप एजेंडा...'