स्टेशन पर खड़ी इस बच्ची ने किया 90s के गाने पर ऐसा डांस की देखने वालों की छूट गई ट्रेन, फिर भी जमकर बजाईं तालियां, VIRAL

स्टेशन पर खड़ी इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची के डांस और अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
स्टेशन पर खड़ी इस बच्ची ने किया 90s के गाने पर ऐसा डांस की देखने वालों की छूट गई ट्रेन
नई दिल्ली:

डांस का तो हर एक को शौक होता है. कभी कोई स्टेज पर जमकर डांस करता है तो कोई बारात में अपने पैर थिरकाने से अपने आपको रोक नहीं पाता है. वहीं कुछ शौकिया ऐसे भी हैं जो किसी समय या जगह के होने का इंतजार नहीं करते हैं. वे सिर्फ अपने शौक को पूरा करते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी बच्ची के डांस की सराहना करते थकेंगे नहीं. जी हां, एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बच्ची का अंदाज आपको भी फैन बना देगा. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक बच्ची स्टेशन पर 90 के दशक के गाने 'पगली ओ पगली' पर डांस करती दिखाई दे रही है. बच्ची का डांस और एक्सप्रेशन लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. स्टेशन पर खड़े लोग भी बच्ची के डांस को देख उसकी सराहना करते थक नहीं रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने कहा वाह क्या बात है बच्ची ने तो दिल जीत लिया है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा एक्सप्रेशन में तो ये माधुरी जैसी दिख रही है. तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा बच्ची काफी आगे जाएगी. बता दें की वीडियो में दिख रही बच्ची आध्याश्री है. जो कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वहीं उनके इस वीडियो  को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  

Advertisement

VIDEO: NDTV से करण जौहर ने कहा, नेपोटिज्म के लिए अभी भी उठाए जाते हैं मेरे ऊपर सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र