साउथ सिनेमा के अभिनेता विजय देवरकोंडा की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म लाइगर को सिनेमाघरों में रिलीज होने में 4 दिन बाकि की है. ऐसे में कुछ जगहों पर फिल्म की एडवांस टिकट की बिक्री शुरू हो गई है.
अंग्रेजी वेबसाइट कोईमोई की खबर के अनुसार बीते 24 घंटे में फिल्म लाइगर की 34 हजार टिकट बिकी हैं. वहीं अब तक फिल्म की कुल 65 लाख टिकट बिक चुकी हैं. जिसमें से अकेले 60 लाख तेलुगु भाषा की टिकटें बिकीं हैं. वहीं हिंदी सिनेमा के दर्शक अब तक कुल 5 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग की है. हालांकि यह अब तक फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. अभी तक की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए मेकर्स को फिल्म की कमाई से काफी उम्मीदें हैं.
आपको बता दें कि फिल्म लाइगर इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन पूरी जगन्नाथ ने किया है. जबकि निर्माता करण जौहर हैं. फिल्म का पूरा नाम लाइगर : साला क्रॉसब्रिड है. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 25 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म लाइगर को लेकर विजय देवरकोंडा के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. उनकी यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. बीते दिनों फिल्म लाइगर का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी धर्मा प्रोडक्शन के बाहर हुए स्पॉट