प्यार में बार-बार गलत इंसान चुन लेते हैं? 138 मिनट की ये फिल्म सिखाएगी क्यों जरूरी है खुद से प्यार करना?

'द गॉडफादर' के राइटर मारियो पूजो ने एक बार कहा था कि वफादारी सबसे मजबूत गोंद है जो किसी रिश्ते को जीवन भर बनाए रखती है. बात अगर प्रेम की हो तो यह और भी अहम हो जाती है. जानें 138 मिनट की ये फिल्म सिखाती है क्या सबक.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानें इश्क के क्या सबक सिखाती है शाहिद कपूर और करीना कपूर की ये फिल्म
नई दिल्ली:

दुनियाभर में बेस्टसेलर रही किताब 'द गॉडफादर' के राइटर मारियो पूजो ने एक बार कहा था कि वफादारी सबसे मजबूत गोंद है जो किसी रिश्ते को जीवन भर बनाए रखती है. बेशक ये वफादारी जिंदगी के हर रिश्ते में मायने रखती है. फिर बात अगर प्रेम की हो तो यह और भी अहम हो जाती है. इसलिए हम यहां एक ऐसी फिल्म और उसकी कहानी का जिक्र करने जा रही है जो इश्क के कई सबक सिखाती है. यो तो जगजाहिर है कि प्यार में पड़ते ही दुनिया रंगीन लगने लगती है. हर बात अच्छी लगती है और पार्टनर की हर आदत के पीछे हमें 'केयर' दिखने लगती है. लेकिन कई बार यही केयर धीरे-धीरे कंट्रोल में बदल जाती है और हम समझ ही नहीं पाते कि हम किसी गलत इंसान को सही मान बैठते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है, तो रुकिए और एक गहरी सांस लीजिए. आज हम आपको प्यार नहीं, खुद से प्यार करना सिखाने वाले हैं और इसके लिए बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' से बेहतर टीचर कोई नहीं.

यह भी पढ़ें: हिंदी सीरियल का लॉजिक फ्री सीन वायरल, पंखे में फंसा दुपट्टा, 2 मिनट तक जूझती रही एक्ट्रेस

इश्क का अंधापन

करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट इस जाल को सबसे खूबसूरती से दिखाती है. फिल्म की बिंदास, खुशमिजाज और आजाद ख्यालों वाली 'गीत...पढ़ी-लिखी होकर भी प्यार में अंधी हो जाती है. अंशुमन के लिए वो घर तक छोड़ने को तैयार है, जबकि वही इंसान उसे धोखा दे रहा होता है. प्यार ने उस पर ऐसी पट्टी बांध दी कि वो खुद की खुशी, इज्जत और सोच सब भूल गई. ये सिर्फ फिल्मी कहानी नहीं, हकीकत में भी ऐसे कितने लोग हैं जो प्यार के नाम पर खुद को तकलीफ पहुंचाते रहते हैं और सच देखने से बचते हैं.

सही जीवनसाथी कौन?

फिल्म में जब आदित्य यानी शाहिद कपूर गीत की जिंदगी में आता है, तब उसे पहली बार एहसास होता है कि सही इंसान का साथ कैसा होता है और गलत इंसान के लिए खुद को खोने की कीमत कितनी भारी पड़ती है. धोखे के बाद गीत का टूटना और फिर खुद को नए सिरे से संवारना यही बताता है कि जीवन में सबसे जरूरी है खुद की कद्र करना. क्योंकि जब आप खुद से प्यार करना सीख जाते हैं, तब ही आप दुनिया को सही तरह से देख पाते हैं. और गीत की तरह अपनी जिंदगी वापस पकड़ लेते हैं.

Featured Video Of The Day
UP News: मेरठ में मकान बेचने से क्यों मचा बवाल? क्या है पूरा मामला? | Meerut News
Topics mentioned in this article