साउथ की बिग बजट एक्शन मूवी 'लियो' को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मोटी कीमत में खरीदा, जानें कब और कहां देख सकेंगे

तलपति विजय की लियो इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. दिग्गज सुपरस्टार के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लियो अगले महीने 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इतने करोड़ रुपये में बिके 'लियो' के डिजीटल राइट्स
नई दिल्ली:

तलपति विजय की लियो इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. दिग्गज सुपरस्टार के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लियो अगले महीने 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं फिल्म लियो के ट्रेलर को भी लेकर फैंस इंतजार कर रहे हैं. इस बीच तलपति विजय की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हम आपको बताते हैं कि लियो किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और कितने रूपये के उसके ओटीटी राइट्स बिके हैं. 

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलपति विजय की फिल्म लियो के राइट्स 125 करोड़ रुपये की बिके हैं. इसके राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बेचे गए हैं. हालांकि लियो के मेकर्स की ओर से लियो की ओटीटी डील को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है. वहीं फिल्म की ओटीटी रिलीज की बात करें तो आमतौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में ओटीटी पर 40 से 50 दिनों के बाद रिलीज होती हैं. ऐसे में तलपति विजय की फिल्म लियो ओटीटी पर दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है. 

तलपति विजय की लियो 19 अक्टूबर को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी लियो एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें थलपति विजय लीड रोल निभा रहे हैं. संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मिसस्किन और प्रिया आनंद लीड रोल्स में नजर आएंगे. रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लोकेश कनगराज के साथ स्क्रीनप्ले लिखा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग यूनाइटेड किंगडम में शुरू हो चुकी है. फिल्म का ऑडियो लॉन्च चेन्नई में होगा. रिपोर्टों से पता चलता है कि यह कार्यक्रम 30 सितंबर को नेहरू इंडोर स्टेडियम में होगा. इससे जुड़ी एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tej Pratap का अचानक फैसला! क्यों छोड़ी महुआ सीट? | RJD | Bihar Politics