Leo Box Office Collection Day 7: 'लियो' की रफ्तार हुई धीमी, तलपती विजय की फिल्म ने 7वें दिन कमाए इतने करोड़

Leo Box Office Collection Day 7: फिल्म लियो में तलपती विजय के साथ संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी जैसे कलाकार हैं. तलपती विजय की इस फिल्म की 7वां दिन आते-आते रफ्तार धीमी हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Leo Box Office Collection Day 7: तलपती विजय की फिल्म ने 7वें दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

लियो ने बॉक्स ऑफिस पर अपने सात दिन पूरे कर लिए हैं. तलपती विजय की इस फिल्म को हर दिन दर्शकों का काफी प्यार मिला है. यही वजह है कि लियो ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म लियो में तलपती विजय के साथ संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन तलपती विजय की इस फिल्म की सातवां दिन आते-आते रफ्तार धीमी हो गई है. 

Sacnilk के मुताबिक लियो ने अपने सातवें दिन सिर्फ 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ की तलपती विजय की फिल्म ने पूरे भारत में कुल 264.80 रुपये कमा लिए हैं. हालांकि लियो ने दुनियाभर में अच्छी कमाई की है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. लियो ने अपने छठे दिन 32.7 करोड़ की शानदार कमाई की थी. जबकि फिल्म का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 करोड़ रुपये था. लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीमी होती दिखाई दे रही है. 

आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को रिलीज हुई साउथ एक्टर तलपती विजय की फिल्म लियो को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. जवान की ही तरह लियो की भी कमाई जबरदस्त हो रही है. लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: सरकार किसी भी धार्मिक काम में...Kiren Rijiju ने क्या-क्या बताया?