पहली बार सलमान खान की हीरोइन बनेगी साउथ की ये एक्ट्रेस, पिछले साल दी है 600 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म

Salman Khan Film The Bull: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की धमाकेदार फिल्म 'द बुल' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बन रही इस इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान के साथ नजर आएंगी साउथ क्वीन, 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी
नई दिल्ली:

Salman Khan Film The Bull: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की धमाकेदार फिल्म 'द बुल' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बन रही इस इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नजर आएंगी. इस फिल्म से वो 13 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'द बुल' (The Bull) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के एक-एक अपडेट पर उनकी नजर है.

'द बुल' इस एक्ट्रेस की होगी बॉलीवुड में वापसी

जब से सलमान खान की फिल्म 'द बुल' की अनाउंसमेंट हुई है, तब से फिल्म लगातार चर्चा में बनी है. आए दिन इसे लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है. अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बॉलीवुड दबंग की फिल्म 'द बुल' में साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) नजर आ सकती हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी.

पहली बार साथ नजर आएंगे सलमान खान, तृष्णा कृष्णन

अगर फिल्म 'द बुल' में सलमान खान और तृष्णा कृष्णन की जोड़ी नजर आती है तो यह पहला मौका होगा, जब दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. बता दें कि तृषा कृष्णन साल 2010 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा मीठा' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कोई भी फिल्म नहीं की. ऐसे में उम्मीद है कि अब 13 साल बाद उनकी दोबारा से बॉलीवुड में वापसी हो सकती है.

सलमान खान की आने वाली फिल्में

सलमान खान के वर्क फ्रंट में उनकी आने वाली फिल्मों में 'द बुल' के अलावा 'दबंग 4', 'प्रेम की शादी', 'किक 2' और 'टाइगर वर्सेज पठान' जैसी फिल्में आने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले दिवाली पर रिलीज 'टाइगर 3' में सलमान खान नजर आए थे. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ कमाए थे.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?