इन सात भाषाओं में आ रही है लियो एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, टीजर देख भूल जाएंगे मिर्जापुर 3

तृषा कृष्णनन बृंदा नाम की वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर दिखाई देंगी. ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बताई जा रही है. जिसके प्रोडक्शन का काम पिछले एक साल से जारी था. अब वेब सीरीज की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो चुका है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर इस दिन दिखेगी तृषा कृष्णनन की पुलिसगिरी
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ने के बाद अब तृषा कृष्णन भी ओटीटी का रुख कर रही हैं. उनकी वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. जिसके बाद तृष्णा कृष्णन भी उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी जो बड़े पर्दे के बिग स्टार होने के बाद ओटीटी में आए हैं. तृषा कृष्णन बृंदा नाम की वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर दिखाई देंगी. ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बताई जा रही है. जिसके प्रोडक्शन का काम पिछले एक साल से जारी था. अब वेब सीरीज की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो चुका है.   

 इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट क्रिस्टोफर कंगराज ने वेब सीरीज की रिलीज डेट बताई है. उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. जिसके मुताबिक तृषा कृष्णन की वेब सीरीज आने वाले 2 अगस्त को रिलीज होगी. ये वेब सीरीज तृषा कृष्णन के फैंस सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसके साथ ही क्रिस्टोफर कंगराज ने वेब सीरीज के टीजर का वीडियो भी शेयर किया है. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वेब सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है. जिसमें तृषा कृष्णनन पुलिस की वर्दी पहनी दिखाई देंगी. उनके अलावा बृंदा वेब सीरीज में साई कुमार, अमानी, इंद्रजीत सुकुमारन, रविंद्र विजय और दूसरे सपोर्टिंग एक्टर्स भी नजर आएंगे.

इन भाषाओं में होगी रिलीज

तृषा कृष्णन की ये पहली वेब सीरीज एक साथ बहुत सी भाषाओं में रिलीज होगी. इसे तेलुगू, कन्नड़, हिंदी, तमिल, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में रिलीज करने की तैयारी है. वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है सूर्या मनोज वंगाला ने. अब तक मिली जानकारी के अनुसार वेब सीरीज आंध्र प्रदेश के एक केस से जुड़ी होगी. वेब सीरीज में कुछ लोक कथाओं से जुड़ा तड़का भी लगाया गया है. हालांकि ये कंफर्म नहीं है कि वेब सीरीज किसी रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है या एक काल्पनिक क्राइम थ्रिलर है. वेब सीरीज की रिलीज डेट नजदीक आते आते उससे जुड़े और भी दिलचस्प खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश