लता मंगेशकर का निधन
नई दिल्ली:
लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें कोविड संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. लेकिन शायद इस बात से बहुत कम ही लोग वाकिफ होंगे की राज कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम' को लता मंगेशकर को ध्यान में रखकर लिखा गया था. इस बात का खुलासा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी यतींद्र मिश्र की किताब ‘लता सुर गाथा' में किया गया है. इस बात की जानकारी यतींद्र मिश्र के पूछे गए सवाल के जवाब के तौर पर लता मंगेशकर ने खुद दी है. राज कपूर ने लता मंगेशकर के सामने इच्छा जताई थी कि वे ‘सत्यम शिवम सुंदरम' में एक्टिंग करें.
Video: मेरी आवाज ही मेरी पहचान है...
Featured Video Of The Day
Delhi में पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन | ...आखिर किस खुशी में पाकिस्तान हाई कमीशन में केक